TheAuto

2022 मे 20 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई इन 4 SUV कारों को मिला जमकर प्यार, Tata, Hyundai, mahindra शामिल

Auto news

माध्यम बजट की इन कारों को 2022 में जमकर खरीदा गया

2022 SUV कारों का साल रहा है। अलग अलग प्राइस रेंज में ढेरों SUV कार देखने को मिल जाएगी। प्राइस रेंज में भी सबसे ज्यादा चुनी जाने वाली 20 लाख की कीमत के अंदर भी सिर्फ एक साल के अन्तराल में 8 नयी SUV कार लॉन्च हुयी है।

कार मार्केट में इतना ज्यादा कॉम्पिटिशन बड़ गया है कि, एक ही कीमत पर आपको 2-4 कार कंपनियों की कार देखने को मिल जाएगी। इस साल की समाप्ति के साथ हमने आपकी सहायता के लिए इस साल मे 20 लाख की कीमत के अंदर लॉन्च होने वाली 8 SUV कारों की लिस्ट तैयार की है। आप अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार कोई सी भी कार चुन सकते है।

1. TATA Nexon EV Max

Tata Nexon EV के ही अपडेटेड वर्जन को इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 18.34 लाख रुपये से शुरू हो कर 20.04 लाख रुपये तक जाती है। Nexon EV Prime के मुकाबले इसमें 40.5 kWh का बड़ा बैट्री पैक मिलता है। जिसे चार्ज करने के लिए 50kW DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 56 मिनिट मे 0 – 80% तक चार्ज किया जा सकता है। ARAI द्वारा प्रमाणित है कि यह कार सिंगल चार्ज मे 437 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देती है।

2. Hyundai Venue facelift

Hyundai Venue को 2022 में मिड-लाइफ मेकओवर मिला, जो एक बड़े पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट फेशिया लेकर आया, रियर एंड को भी एक अलग और नया डिजाइन दिया गया। Venue facelift की एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू हो कर 12.72 लाख रुपये तक जाती है। इस कार मे तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन।

3. Hyundai Venue N Line

हुंडई की यह दूसरी N Line कार है, इससे पहले i20 N Line लॉन्च हुयी थी। स्टैंडर्ड Venue के सस्पेंशन, स्टीयरिंग, एगजोस्ट, अलोय व्हीलस मे बदलाव देखने को मिलता है। इस कार मे सिर्फ 1.0 लीटर T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आता है।

4. Mahindra Scorpio-N

Scorpio-N महिन्द्रा की सबसे ज्यादा चर्चित कारों मे से एक रही है। इस कार मे 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है। क्लासिक स्कॉर्पियो की तुलना में इस कार मे नया और मॉडर्न लुक देखने को मिलता है। वर्तमान में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू हो कर 23.90 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Comment