TheAuto

513KM का रेंज देगी यह 3 इलेक्ट्रिक कारें, लड़कियों को खूब पसंद आएगा आकर्षक डिजाइन

बेस्ट रेंज वाली यह इलेक्ट्रिक कारें होगी लॉन्च

upcoming Ev Cars: बढ़ती महंगाई के चलते आजकल बहुत सारे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं इसी को देखते हुए कहीं कार कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी कर दी है। साल 2023 में नई टेक्नोलॉजी और बेस्ट फीचर्स के साथ ऐसी कार लांच होने वाली है जो यूजर्स का पैसा बचाते हुए दमदार रेंज देगी। इन कारों में एडवांस फीचर्स के तहत कई सुविधाएं दी गई है साथ ही यह डिजाइन में काफी आकर्षित हैं जो आसानी से किसी का दिल लुभा लेगी। ऐसे महिंद्रा, स्कोडा और एमजी ब्रांड की इलेक्ट्रिक कारें ग्राहकों का ध्यान साल 2023 में अपनी और आकर्षित कर सकती हैं।

Skoda Enyaq IV

Skoda Enyaq IV

स्कोडा चतुर्थ को भारत में CBU फॉर्म में लाया जाएगा जिसमें टॉप-स्पेक 80x पावरट्रेन मिलने की संभावना है। स्कोडा ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार को आकर्षक डिजाइन के साथ नए सेगमेंट में पेश करने का फैसला लिया है जिसमें 82kWh की बैटरी मिलती है जो 125kW फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिंगल चार्ज में यह कार 513 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। स्कोडा की इस कार की कीमत की बात करें तो 60 लाख के करीब हो सकती हैं।

Mahindra XUV400 EV

Mahindra XUV400 EV

महिंद्रा का यह बेहतरीन एक्सयूवी कार लांच होने से पहले जमकर सुर्खियां बटोर रहा है जो पुरानी xuv300 के मोडिफाइड वर्जन पर आधारित है। कंपनी ने इस कार में 39.4kWh का बैटरी पैक लगाया है जो सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है। डिजाइन की बात करें तो यह कार बाहरी तौर पर महिंद्रा की अन्य कारों की तुलना में बेहतर नजर आती है। इस कार को 100 किलोमीटर का स्पीड पकड़ने में मात्र 8.3 सेकंड का समय लगता है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार को 18 से 20 लाख की कीमत में भारतीय बाजारों में पेश किया जा सकता है।

MG Motor Air EV

MG Motor Air EV

इस इलेक्ट्रिक कार को इंडोनेशिया के बाजार में पहले ही बिक्री पर लगाया जा चुका है जिसे अब कंपनी भारत में लांच करने जा रही हैं। एमजी कंपनी सामान्यतः अपनी इस कार में 20kWh से 25kWh की क्षमता वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं जहां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार सिंगल चार्ज में 200 से 300 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी। कंपनी अपने इस कार को कम के तौर पर 10 से 12 लाख के भीतर लॉन्च कर सकती हैं।

Leave a Comment