TheAuto

साल 2023 में बंद हो जाएगी यह चर्चित ब्रांड की कारें, Maruti, Renault के साथ इन ब्रांड की कारें शामिल

Auto news, news

यह कारें हो जाएगी अप्रैल 2023 से बंद

Cars discontinued: वर्ष 2023 में कई बड़े कार निर्माता नए सेगमेंट की कारों को पेश करने के साथ-साथ अपनी पुरानी कुछ चर्चित कारों को बंद करने वाली हैं, जिनका कारण उत्सर्जन के नए नियम और कारों की बिक्री में आता फर्क है। कार निर्माता कंपनियां अपने कारों के प्रोडक्शन और बिक्री में ज्यादा खर्च ना करते हुए इन्हें साल 2023 में डिस्कंटीन्यू करने का ऐलान कर चुकी है जिनमें मारुति, रेनाल्ट, निसान इंडिया और टोयोटा जैसे ब्रांड शामिल है। अपने खर्च को बचाने के लिए यह कंपनियां साल 2023 के अप्रैल महीने से अपनी कारों को मार्केट में उपलब्ध नहीं कराएगी जिनमें मारुति की पुरानी कार अल्टो 800 भी शामिल है।

नए वाहनों में होगा अधिक निवेश

ऑटो जगत में मिल रहे लेटेस्ट अपडेट के चलते यह कंपनियां अपने कुछ पुराने ब्रांड को नए उत्सर्जन नियम और बिक्री ना होने के कारण बंद कर रही हैं जिसके रिप्लेसमेंट के तौर पर कंपनी नया वाहनों में अधिक निवेश करेगी। ऐसे में जहां कुछ दिनों बाद ऑटो एक्सपो 2023 का शुभारंभ होने वाला है जिसमें कई नामी कंपनियां अपने नए सेगमेंट वाले उत्पाद लॉन्च करने वाली है लेकिन ग्राहकों के लिए उनकी लिस्ट में शामिल यह चार कारें बंद हो जाएगी।

अल्टो 800 और क्विड 800 होगी बंद

मारुति की कम बजट मैं आने वाली सबसे पुरानी कार अल्टो 800 अप्रैल में लागू होने वाले नए उत्सर्जन नियमों के चलते बंद हो जाएगी जिसके लिए कंपनी अभी मौजूदा समय में स्टॉक हटाने का कार्य कर रही है। नए उत्सर्जन नियमों को यह कार फॉलो नहीं करती है जिसकी वजह से कार निर्माता इसे अप्रैल 2023 से बंद कर देगी। साधी रेनाल्ट ब्रांड की क्विड 800 जिसे अप्रैल 2023 से उत्सर्जन नियमों के चलते बंद कर दिया जाएगा। इन दोनों कारों को कम बजट में काफी प्रयोग किया जाता है।

निसान किक्स और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा होगी बंद

निसान किक्स को खराब बिक्री और अप्रैल में लागू होने वाले नए उत्सर्जन नियम के तहत बंद किया जाएगा जो 10 लाख से कम बजट में उपलब्ध है। साथ ही मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भी अप्रैल 2023 से अपनी इनोवा क्रिस्टा को डिस्कंटीन्यू करेगी। मिली जानकारी के अनुसार इनोवा क्रिस्टा के पैट्रोल वैरीअंट को बंद किया जाएगा।

Leave a Comment