TheAuto

Maruti Cars इंतेजार रहेगा जारी, हद से ज्यादा हो गई मारुति कारों की बुकिंग, देखिए किन कारों की बुकिंग फूल

भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो शो मे दो नयी SUV कारों को पेश किया था। लगभग अगले महीने यह कारे लांच भी होने वाली है। कीमत की घोषणा होने से पहले इन कारों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार इन कारों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहे हैं और इनकी डिमांड में काफी ज्यादा है। मारुति सुजुकी की पहले से मौजूद Brezza और Grand Vitara के साथ आने वाली Jimni और Fronx की डिमांड बढ़ी है।

सीनियर अधिकारी ने दी जानकारी –

Maruti Suzuki मे मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने बताया है कि ” Maruti Suzuki के पास कुल 4 लाख 5 हजार यूनिट्स की बुकिंग लंबित पड़ी है। बीते वर्ष जनवरी 2022 की तुलना में इस वर्ष जनवरी 2023 में ग्राहकों द्वारा 22 प्रतिशत अधिक पुछताछ और 16 प्रतिशत अधिक बुकिंग दर्ज की गई है। 2022 के अंतिम तिमाही के लगभग 3 लाख 63 हजार ऑर्डर लंबित है।”

आने वाली SUV कारों की बुकिंग के हैरान करने वाले आकड़े –

मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर अधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि आने वाली 5 डोर Jimni SUV की ग्राहको द्वारा प्रतिदिन लगभग 1,000 यूनिट के बुकिंग की जा रही है। साथ ही बुकिंग की शुरुआत से लेकर अब तक इस SUV की कुल 11,000 यूनिट्स की बुकिंग पूर्ण हो चुकी है। Jimni के अलावा एक और SUV Fronx की लगभग 300 यूनिट्स प्रतिदिन बुक की जा रही है। बुकिंग की शुरुआत से लेकर अब तक इसकी कुल 4,000 यूनिट्स को बुकिंग पूर्ण हो चुकी है।

Leave a Comment