TheAuto

मारुति की इन 3 अपकमिंग कारों की बाजार में नहीं होगी होड़, फिचर्स से लैस और पॉवर मे बेस्ट

news

Maruti Upcoming Cars: मारुति सुजुकी साल 2023 में अपने कुछ नए सेगमेंट वाली कारों को लॉन्च करने के लिए तैयारियां कर रही है जहां जनवरी से लेकर साल के अंत तक कंपनी एक से बढ़कर एक नए स्टेटमेंट वाली कारों को बाजारों में पेश करेगी। इनमें से कुछ कारों की जानकारी मारुति सुजूकी ने साल 2022 के अंत में दे दी थी। आने वाले कुछ समय में मारुति भारत के 3 सबसे बेस्ट कार्य पेश करने जा रहा है जो फीचर्स से भरपूर होने के साथ ही कीमत में माध्यम बजट वालों के लिए सही रहेगी। मारुति सुज़ुकी इन अपकमिंग कारों को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिनमें इनकी झलक द्वारा साफ पता चलता है कि डिजाइन के मामले में इस बार मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों को नया अवतार देना शुरू करेगी।

5 Door Maruti Jimny

Maruti Jimny

मारुति की 5 डोर मारुति जिम्नी पिछले कुछ समय से मीडिया रिपोर्ट्स में जमकर चर्चा बटोर रही है जहां इस कार को कई बार रोड डेटिंग के दौरान देखा गया। इंटरनेट पर लीक हुई इस कार की तस्वीरों से साफ पता चलता है कि मारुति एक नए बॉडी लुक कार डिजाइन में उतर चुकी है। Maruti Jimny 10 लाख की कीमत के साथ ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हो सकती है। इसमे 1462CC का इंजन मिलेगा जो 101bhp की आउटपुट पावर और 130nm का टार्क जनरेट करता है।

Maruti Baleno-based SUV

Maruti Baleno-based SUV

मारुति बलेनो पर आधारित मारुति सुजुकी की नई कार्वी साल 2023 के शुरुआती महीनों में लॉन्च हो सकती है जिसे कंपनी ने मारुति बलेनो के प्राइस सेगमेंट और फीचर्स सेगमेंट के साथ रखा है। वही बात करें तो इसमें मारुति कुछ अन्य एडीशनल फीचर्स का इस्तेमाल कर सकती है जो पुरानी मारुति बलेनो में नहीं किए गए। 1197CC के इंजन के साथ Maruti Baleno-based SUV 8 लाख की कीमत के साथ मार्केट में पेश हो सकती है।

Maruti Premium MPV

Maruti Premium MPV

1998cc के दमदार इंजन के साथ मारुति की यह प्रीमियम एमपीवी 20 लाख की कीमत के आसपास भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती हैं जिसको कंपनी ने विशेष प्रीमियम सेगमेंट और फीचर्स के साथ निर्मित किया है। मीडिया मैं जमकर सुर्खियां बटोरने के बाद अब कंपनी इसे सो जा 23:00 के शुरुआती महीनों में लॉन्च कर सकती है।

Leave a Comment