TheAuto

2023 मे देखने को मिल सकती है यह इलेक्ट्रिक बाइक्स. Ola, KTM और Hero शामिल. देखें लॉंच का अपडेट

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च होगी यह स्टाइलिश बाइक

बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों ने ग्राहकों और ऑटोमोबाइल वाहनों के बीच दरार पैदा कर दी है और इलेक्ट्रिक वीइकल के आने से यह दरार बढ़ते ही जाने वाली है। इलेक्ट्रिक व्हीकल ना सिर्फ किफायती है बल्कि वातावरण के लिए खतरा भी पैदा नहीं करते है।

These 3 bikes will be launched in the electric segment

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के सेग्मेंट मे कई सारी कंपनियों के साथ नए स्टार्ट अप भी मार्केट मे उतर चुके है। लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक को पसंद कर रहे है। बजाज, KTM और कई अन्य ऑटो निर्माता आने वाले नए साल साल 2023 में इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च कर सकते है। लॉन्च होने वाली बाइक्स कौन कौन सी है ।

1. KTM E-Duke

90 के दशक मे सबसे ज्यादा पसन्द किए जाने वाले चेतक स्कूटर के इलेक्ट्रिक वर्जन की सफलता के बाद बजाज अब 2023 मे KTM Duke का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शुरुआती 6 महीने में ही इस बाइक के लॉन्च से जुड़ी खबर सामने आ सकती है। इसकी 5.5kW की बैट्री सिंगल चार्ज मे 100 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

2. Ola E-Bike

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में लॉन्च कर सकती है। इससे जुड़े कई ख़बरें सामने आ रही है और इसकी कीमत भी हर किसी के बजट में फिट नहीं होने वाली है।

3. Ultraviolette F77

यह एक प्रीमियम बजट वाली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.8 लाख रुपये से शुरू होन वाली है।

4. Hero Electric AE-47

Hero Motocorp ने 2020 के ऑटो एक्सपो शो मे इस बाइक को प्रस्तुत किया था। यह इलेक्ट्रिक बाइक जल्द ही 2023 मे देखने को मिल जाएगी। इसमें बैट्री को अदला-बदली वाली तकनीकी का प्रयोग किया गया है। सिंगल चार्ज मे यह अधिकतम 150 किलोमीटर की रेंज देगी।

Leave a Comment