TheAuto

टाटा मोटर्स पेश करेगी ऑटो एक्सपो 2023 में इन 3 कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन, देखिये टाटा कारों की लिस्ट

Tata moters पेश करेगा Harrier, Safari और Altroz का इलेक्ट्रिक

Tata Moters मैं ऑटो एक्सपो 2023 से पहले अपनी तीन इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने की पुष्टि कर दी है जिनमें हेरियर, सफारी और अल्टरोज शामिल है। Tata कर्व और अविन्या को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने की पुष्टि के बाद कंपनी ने अब कंपनी अपनी कुल 5 इलेक्ट्रिक कारों को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश करेगी। ऐसे में साल 2023 में टाटा मोटर्स नई प्लानिंग के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में खुद को मजबूत करने के लिए कई उत्पादों पर कार्य कर रही हैं, विशेष रुप से ऑटो एक्सपो 2023 टाटा और कंपनी के ग्राहकों के लिए बेहतरीन साबित होगा।

पेश होगी Harrier और Altroz EVs

Tata Moters नई प्लानिंग के साथ अपनी कुछ प्रसिद्ध कारों के नए मॉडल का बाजारों में विस्तार कर रहा है जहां हाल ही में हुई पुष्टि के चलते कंपनी Tata Harrier और Tata Altroz को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश करेगी। संभावित रूप से Tata Altroz Ev को मॉडिफाइड अल्फा प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा साथ ही कंपनी इसमें अपडेटेड ज़िपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल करेगी। हालांकि टाटा हैरियर और टाटा अल्टरोज के बैटरी और अन्य फिचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी इनके फीचर्स से पूरी तरीके से खुलासा कर देगी।

नये सेगमेंट में पेश होगी Safari

Tata Safari को कंपनी विशेष फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर सकती हैं जहां हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, एचयूडी (हेड-अप डिस्प्ले) और स्वचालित एसी यूनिट के साथ भी पैक किया जायेगा। एक भले डिस्प्ले के साथ कंपनी इसे नए इंटीरियर में लांच करेगी जहां सफारी मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ समान 2.0L डीजल इंजन का उपयोग कर सकता है।

Leave a Comment