TheAuto

खरीद के लिए Tiago Ev या Citroen eC3 दोनों मे से कौन बेस्ट ? देखिए पावर से लेकर रेंज तक पूरा कंपैरिजन

भारतीय बाजारों में टाटा और सिट्रोन कंपनी दोनों वर्ष 2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करने जा रही हैं जो बेहतरीन फीचर के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कम बजट के भीतर अन्य कारों की तुलना में बेहतर हो सकती है। लेकिन इन दिनों Tata कंपनी की Tiago EV और सिट्रोन कंपनी की eC3 इलेक्ट्रिक कार की जमकर चर्चाएं चल रही हैं। ऐसे में यदि आप भी इन दोनों में से कोई एक कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपको फीचर्स के अनुसार इन में से बेस्ट कार का अंदाजा नहीं है तो यह खबर आपके लिए ही है।

eC3 और Tiago Ev का फिचर्स

Tiago ev मे फ्रंट ग्रिल, फ्रंट डोर और टेलगेट पर ब्लिट्ज की बैज लगाए गए हैं। डेटोना ग्रे, टील ब्लू, मिडनाइट प्लम, ट्रॉपिकल मिस्ट और प्रिस्टिन व्हाइट जैसे पेंट स्कीम को ज्यों का त्यों ले लिया गया है। इस कार में ब्लू बोल्ट मोटिफ स्टिच के साथ हेड रेस्ट्रेंट और इंटीरियर लेआउट के साथ फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया हैं।

Citroen eC3 मे फ्रंट फैंडर पर चार्जिंग पोर्ट के साथ ग्रीन एक्सेंट दिया गया है। इसके साथ ऑटोमैटिक एसी, रियर वाइपर और वॉशर, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, रियर डीफॉगर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

बैटरी, रेंज और पॉवर मे इसने मारी बाजी

Citroen ec3 मेक ए इलेक्ट्रिक वर्जन में लिथियम आयन का बैट्री पैक मिल सकता है जोकि 30.2 kWh की पावर का होगा। कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि अपकमिंग कार से eC3 को एक बार पूर्णता चार्ज करने पर वह 300 से 350 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है। किसी के साथ कंपनी अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 85 बीएचपी और 140nm टॉर्क जनरेट करने वाला सिंगर इलेक्ट्रिक मोटर इसमें लगाया जाएगा।

Tiago EV में 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक देखने को मिलता हैं, जो क्रमशः 250 km और 315 km की रेंज प्रदान करता हैं। इसमें लगाई गई इलेक्ट्रिक मोटर 74bhp की पावर और 114Nm का हाई टॉर्क जनरेट करती हैं। इसका छोटा 19.2kWh बैटरीपैक 110Nm और 61bhp का आउटपुट देता देने में सक्षम हैं। कंपनी इस बात का दावा कर रही नई Tiago EV मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सड़को पर सरपट दौड़ सकती हैं।

Tata Tiago और Citroen ec3 की कीमत

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की कीमतों का ऐलान हो चुका है जहां कंपनी इस कार को 10 लाख से कम बजट मैं पेश कर रही हूं टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की आधिकारिक कीमतों की बात करें तो यह 8.49 लाख रुपए से शुरू है। वही Citroen ec3 की कीमतों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार को 10 लाख से कम बजट में पेश कर सकती हैं।

Leave a Comment