TheAuto

जबरदस्त माइलेज के साथ आ रहे Punch और Altroz के CNG वेरिएंट, जानिए फीचर्स और संभावित कीमत

news

ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2023 शो मे Tata ने कई सारी कारें पेश की है। Tata की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार Punch का CNG वेरिएंट भी ऑटो एक्सपो शो में पेश किया गया है। साथ ही Altroz का भी CNG वेरिएंट की झलक ऑटो एक्सपो मे दिखी। आज हम आपको इन्हीं दोनों गाड़ियों की पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Punch CNG और Altroz CNG का पावरट्रेन

Tata की आने वाली इन दोनों CNG कारों मे समान इंजन मिलने वाला है। इनमे डायना प्रो तकनीकी वाला 1.2 लीटर रिवॉर्टन पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 77bhp की पावर के साथ 97Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा।

कितना माइलेज देगी Punch CNG और Altroz CNG ?

Tata की इन दोनों कारों मे iCNG तकनीकी से लैस फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट होगा। कार मे 30 – 30 लीटर के दो फ्यूल टैंक मिलेंगे। माइलेज की बात की जाए तो दोनों कारें लगभग 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी। हालाँकि माइलेज से जुड़ी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।

Punch CNG और Altroz CNG की कीमत

कयास लगाए जा रहे हैं कि Tata अगले महीने में आने वाली दोनों कारों की लॉन्च डेट के साथ कीमत भी घोषित कर सकती है। हालाँकि एक्सपर्ट्स के अनुसार सम्भावित कीमत सामने आ चुकी है। Punch CNG की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होगी, तो वही Altroz CNG की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होगी।

Leave a Comment