Tata Nexon के टॉप 4-फीचर्स जो Hyundai Venue मे भी नहीं मिलेंगे, मार्केट में बढ़ रही खूब मांग

Tata Nexon Features: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे बीते कुछ सालों में ऑटोमोबाइल कम्पनियों ने SUV सेग्मेंट पर खास जोर दिया है। ग्राहको ने भी SUV कारों को खूब पसंद किया है। Tata Nexon और Hyundai Venue, SUV सेग्मेंट की लेटेस्ट कारें है। दोनों ही कारें लगभग समान कीमत में आती है। आज हम आपको Tata Nexon के एसे टॉप 4 फीचर्स बताने जा रहे, जो Hyundai की Venue मे कहीं से कहीं तक नजर नहीं आते हैं।

1. फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स

Hyundai Venue मे कोई भी फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स नहीं मिलती है, जबकि Tata Nexon के कुछ चुनिंदा वेरिएंट मे फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स मिलती है। जो कि कार के अंदर के तापमान को बहुत ज्यादा कंट्रोल करती है। साथ ही AC मे कम फ्यूल की खपत भी होती है।

2. हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट

कार में सेफ्टी के लिए सीटबेल्ट होना बहुत ही जरूरी है। वही Tata Nexon मे सीटबेल्ट का एडवांस्ड वर्जन हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट का फीचर मिलता है। जो कि सेफ्टी को ओर अधिक बड़ा देता है, वही Hyundai Venue मे हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट नहीं है।

3. ऑटोमेटिक वाइपर्स

Tata Nexon मे ऑटोमेटिक वाइपर्स मिलते हैं, जो कि बारिश होने पर अपने आप ही चालू हो जाते हैं। जबकि Hyundai Venue मे कोई एसा फीचर नहीं है। हालाँकि दोनों ही कारों मे ऑटोमेटिक हेडलाइट का फीचर मिलता है।

4. रियर ट्वीटर के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम

म्यूजिक सिस्टम कार के माध्यम से सफर के मजे को बहुत ही बढ़ा देता है। Nexon मे Harman का 8-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम मिलता है, जिसमें 4-स्पीकर और 4-ट्विटर शामिल हैं। वही Hyundai Venue मे अनब्रांडेड 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है।

Leave a Comment