TheAuto

Tata Nexon EV की कीमतों में हो गया इजाफा, टॉप फिचर्स के साथ नेक्सन के XM वैरीअंट पर आया फोकस, देखे नई कीमतें

news

बाजारों में अब टाटा नेक्सन ईवी प्राइम 14.49 लाख की कीमत में बिकेगी। वहीं नेक्सन ईवी मैक्स 16.49 लाख रुपये की कीमतों में बाजारों में दिखाई देगी। टाटा की नई नेक्सन ईवी में 30.2kWh और 40.5 kWh के दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं।

XM वैरीअंट को किया गया पेश

टाटा मोटर्स द्वारा हाल ही में नया XM वैरिएंट लॉन्च किया गया हैं, जिससे कीमत कम होने में सहायता मिलने के आसार हैं। इस धांसू कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आई-वीबीएसी फीचर्स आने की संभावना है। इनके अलावा भी इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप, पुश-बटन स्टार्ट, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के साथ जेडकनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक और रियर डिस्क ब्रेक जैसे आधुनिक और आकर्षित फीचर्स मिलेंगे।

टाटा नेक्सन ईवी

लक्जरी टॉप एंड XZ की कीमतों में इस साल बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 18.49 लाख रूपये तक पहुंच गई हैं। इस कार में आपको वेंटिलेशन के साथ लेदरेट सीटों, एक वायरलेस चार्जर, एक ऑटो-डिमिंग IRVM, एक एयर प्यूरीफायर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, हर्मन के 8 स्पीकर्स के साथ 17.78 सेमी फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-इंच के अलॉय व्हील और एक शार्कफिन एंटीनाके साथ हिल डिसेंटके साथ लॉन्च किया गया हैं।

हो गया कीमतों में इजाफा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टाटा नेक्सन ईवी प्राइम की पीछले साल बिक्री राशी 14.99 लाख से 17.50 लाख के बीच थी जो अब 18 लाख तक पहुंच चुकी हैं। बात करें नेक्सन ईवी मैक्स की पूरानी कीमतों कि तो कीमत 17.74 लाख से लेकर 19.24 लाख रुपए के बीच थी। यह कीमत भारत में एक्स शोरूम कीमतों से ली गई हैं।

नेक्सॉन ईवी बुकिंग

टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च की गई नई Nexon EV के सारे लाइन अप की बुकिंग चालू कर दी गई हैं। इनकी डिलिवरी आने वाले अप्रैल माह में कर दी जाएगी।

Leave a Comment