TheAuto

ऑटो एक्सपो मे Tata ने पेश किया Harrier का Red Dark Edition, जाने कौन-से फीचर्स से होगा लैस

Auto news latest

Tata Harrier Red Dark: Tata Motors ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2023 शो मे Harrier का रेड डार्क एडिशन पेश किया है। ज्यादा तो नहीं लेकिन इसमें कुछ छोटे बड़े बदलाव देखने को मिल जाते है। जिनमे ADAS तकनीकी, लाल एसेंट, जैसे फीचर्स शामिल है। आज हम आपको इनसे जुड़ी जानकारी देने वाले है।

Tata Harrier Red Dark एडिशन की डिजाइन

स्पेशल एडिशन होने की वजह से इस SUV की एक्स्टीरियर डिजाइन मे कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलते है। Harrier मे काली ग्रिल के उपर लंबा बोनट और डेटाइम रनिंग एलईडी DRL देखने को मिलेगे। साथ ही इसमें 18 इंच के बड़े अलोय व्हील्स देखने को मिलते है।

इंटीरियर की बात की जाए तो, Red Dark एडीशन मे लाल कलर की सीटों वाला प्रीमियम कैबिन मिलता है। इस 7 सीटर कार में सनरूफ, एम्बियंट लाइटिंग भी मिलेगी। स्टैंडर्ड माॅडल के मुकाबले इसमें 10.25 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

Tata Harrier Red Dark एडिशन का पावरट्रेन

Harrier के Red Dark Edition के इंजन मे कोई भी अपग्रेड या बदलाव नहीं हुआ है। स्टैंडर्ड Harrier की तरह इसमें भी 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 167.33bhp की पावर के साथ 350Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।

टाटा हैरियर के मैं एडिशन की कीमत और फीचर्स

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स मिलते है। साथ ही सफर को मजेदार बनाने के लिए 8-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम मिलता है। ADAS तकनीकी इसे और ज्यादा खास बना देती है। इस कार की आधिकारिक कीमत और लॉन्च डेट सामने नहीं आयी है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 14 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Leave a Comment