TheAuto

Tata Harrier नए अवतार के साथ लॉन्च के लिए तैयार, 350km की होगी रेंज और डिजाइन में प्रीमियम

2024 में लॉन्च होगी टाटा की Harrier EV, देखें फीचर्स और अन्य डिटेल्स

Tata कंपनी बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी Harrier के इलेक्ट्रिक अवतार को वर्ष 2024 में बाजारों में पेश करने वाली है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ सिंगल चार्ज में लंबी रेंज तय करने में सक्षम है। Tata Harrier EV को कंपनी नए सेगमेंट के साथ टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के आधार पर डिजाइन कर सकती हैं जिसमें टाटा की अन्य कारों की तुलना में लंबी रेंज और एक पावरफुल बैटरी सबसे प्रमुख आकर्षण हो सकता है। Tata Harrier को शुरुआती समय में लॉन्च के बाद ही मार्केट में काफी चर्चा मिल गई थी जिसके बाद कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

350 किलोमीटर की मिलेगी संभावित रेंज

टाटा हैरियर को कंपनी पावरफुल बैटरी पैक के साथ बाजारों में पेश करेगी जिसमें टाटा नेक्सन की तुलना में अधिक क्षमता वाला बैटरी पैक होगा। हालांकि अभी कंपनी में इसके बैटरी पैक की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इसमें 50-60 kWh की कैपेसिटी वाली बैटरी हो सकती है। यह कार सिंगल चार्ज में 300 से 350 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। कार फास्ट चार्जिंग क्षमताओं से भी लैस होगा जिससे इसे केवल 60 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकेगा।

Tata Harrier EV के फिचर्स

Tata अपनी Tata Harrier EV मे कई बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल करेगी साथ ही यह कार पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश होगी। यह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ भी आएगा।

आकर्षक डिजाइन के साथ लुक में बेहतर

Tata Harrier EV के बाहरी हिस्से में शार्प लाइन्स और बोल्ड फ्रंट ग्रिल के साथ स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन होगा। साथ ही आधुनिकीकरण के चलते इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स भी नजर आ सकती हैं। कंपनी निश्चित रूप से अपनी इस कार को प्रीमियम लुक देगी जहां हाल फिलहाल में टाटा कर्व को भी कंपनी एक नए सेगमेंट में पेश कर रही हैं।

Leave a Comment