TheAuto

Tata मोटर्स के एक बेहतरीन फीचर्स वाले ट्रक की डिलीवरी हुई शुरू, 154km की देगा रेंज

latest auto news, news

Tata Ace EV: टाटा मोटर्स ने Ace EV ट्रक की डिलीवरी शुरू कर दी है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ 154 किलोमीटर की दमदार रेंज देने में सक्षम है। ऐसे में कमर्शियल वाहनों के सेगमेंट में टाटा का यह दमदार ट्रक बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था जिसकी अब कंपनी ने ऑफिशियल डिलीवरी शुरू कर दी है, यह अन्य कमर्शियल वाहनों की तुलना में थोड़ा छोटा है लेकिन आवाजाही और भारी सामान ले जाने के लिए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में यह टाटा मोटर्स का बेहतर अविष्कार है।

शुरू हुई Ace EV ट्रक की डिलीवरी

Ace EV Truck की पहली डिलीवरी कन्सिग्मेंट कई ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट के पार्टनर और FMCG, कुरियर कंपनियों DHL, फ्लिपकार्ट ,जॉनसन एंड जॉनसन को दिया गया है। ऐसे में इस दमदार ट्रक को खरीदने वाले ग्राहकों को इसकी डिलीवरी कंपनी द्वारा जल्द पहुंचाई जाएगी।

154 km के रेंज के साथ दमदार पावर

Tata Ace EV मे एडवांस कूलिंग बैटरी सिस्टम और दमदार बैटरी पर दिए गए हैं जिसकी मदद से यह 154 किलोमीटर की रेंज तक चलने में सक्षम है। साथ ही इसके मोटर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 27kW का मोटर लगाया है जो 130nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है यह इलेक्ट्रिक ट्रक 3332.16 किलोग्राम /क्यूबिक मीटर लोडेड होने पर भी आसानी से चल सकता है।

इन फिचर्स के साथ कम कीमत मे उपलब्ध

टाटा मोटर्स का यह एक छोटा कमर्शियल वाहन है जिसे विशेष तौर पर कंपनी में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश किया है। Tata Ace EV चार पहियों का छोटा कमर्शियल वाहन है जो 6.60 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध है। खास बात यह है कि ग्राहक इसे मॉडिफाइड करवाते हुए कोई भी ऊपरी ढांचा दे सकते हैं।

Leave a Comment