Suzuki के इस स्कूटर को लोगो ने आँखे बंद कर खरीदा, टॉप 3 स्कूटर की लिस्ट भी कंपनी ने की जारी

Suzuki Top Selling Scooters: Suzuki कंपनी पिछले कुछ समय से बाजारों में नए सेगमेंट के साथ अपने स्कूटर लांच करने में लगी हुई है जहां कंपनी ने भारत के बाजारों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स वाले स्कूटर को लॉन्च करते हुए निश्चित ही ग्राहकों को आकर्षित किया है। हाल ही में कंपनी ने Access सीरीज के कुछ नया मॉडल को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को एक बार फिर मार्केट में काफी ज्यादा विकल्प उपलब्ध करा दिए है। कंपनी के इस फैसले के बाद लगातार स्कूटर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई हैं जहां हाल फिलहाल में कंपनी द्वारा जारी की गई टॉप 3 सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में Access को सबसे ज्यादा बिक्री हासिल हुई है।

Suzuki Access टॉप सेलिंग स्कूटर में रहा पहला

कंपनी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक Suzuki Access वर्ष 2023 के फरवरी महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हासिल करने वाला स्कूटर रहा जिसने फरवरी महीने में ही 40194 यूनिट की बिक्री हासिल कर ली है। यह बिक्री वर्ष 2022 की तुलना में 7.5% की भारी वृद्धि के साथ हुई हैं जहां इस स्कूटर को वर्ष 2022 के इसी महीने में 37512 यूनिट की बिक्री हासिल हुई थी। इस स्कूटर में अपने ही कंपनी के अन्य स्कूटर की बिक्री को कम किया है जिससे निश्चित रूप से खुद की कंपनी के स्कूटर की सेलिंग प्रभावित हुई हैं।

Suzuki Burgman और Avenis लिस्ट में दूसरे तीसरे स्थान पर

Suzuki द्वारा जारी की गई टॉप सेलिंग स्कूटर की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत वाला suzuki burgman स्कूटर है जिसने वर्ष 2022 की तुलना में कम बिक्री हासिल की है। वर्ष 2023 के फरवरी महीने में इस स्कूटर ने कुल 6579 यूनिट की बिक्री हासिल की हैं जहां वर्ष 2022 के इसी महीने में स्कूटर ने 8636 यूनिट की बिक्री हासिल की थी। तीसरे नंबर पर avenis स्कूटर रहा जिसने फरवरी महीने में 3713 यूनिट की बिक्री हासिल की है।

Leave a Comment