TheAuto

कार की कीमत मे लॉंच होगा Suzuki का Sv650 बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे यह फीचर्स

Suzuki कंपनी वर्ष 2023 में नए सेगमेंट और पावरफुल इंजन के साथ अपनी नई बाइक भारतीय बाजारों में पेश करने वाली है जहां कंपनी ने हाल ही में इसके ऊपर से पर्दा उठाया है । Suzuki का अपकमिंग बाइक Sv650 होगा जो 650 सीसी इंजन सेगमेंट में भारतीय बाजारों में लांच होगा। इस खबर में हम Suzuki SV650 के फीचर्स, कीमत, पावरट्रेन के बारे मे जानेंगे।

स्पोर्टी लुक और आकर्षक डिजाइन के साथ होगा लॉन्च

Suzuki SV650 एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है जो नए और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है। बाइक को कंपनी ने अधिक स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें कुछ बेहतरीन बॉडी पार्ट्स का इस्तेमाल किया है जो आमतौर पर अन्य कम बजट की बाइक में देखने को नहीं मिलते हैं। बाइक में गोल हेडलाइट, शार्प लाइन्स और लो-स्लंग फ्यूल टैंक है जो इसे बोल्ड और स्पोर्टी लुक देता है।

645 सीसी का दमदार इंजन

Suzuki की SV650 बाइक 645cc V-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है जो 74 hp का पॉवर और 63 NM का टार्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो सटीक शिफ्टिंग प्रदान करता है। बाइक एक स्लिपर क्लच के साथ भी आती है जो नए डिज़ाइन के साथ पेश होगा जिससे बाइक का हैंडल पहले की तुलना में अधिक आकर्षक लगेगा।

बेहतरीन सेफ्टी और डिजिटल फीचर्स से होगी लैस

Suzuki SV650 कई फिचर्स के साथ आती है जो एक प्रीमियम लेवल की बाइक में होने चाहिए। कंपनी ने अपनी बाइक को विशेष डिजिटल फीचर्स के साथ निर्मित किया है जिसमें कई आधुनिक उपकरण मिल जाते हैं हालांकि कंपनी ने इन फीचर्स के आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बाइक डुअल-चैनल ABS के साथ आती है जो अतिरिक्त स्टॉपिंग पावर देता है।

प्रीमियम लेवल के बजट में आएगी बाइक

सुजुकी ने अपनी बाइक को विशेष फीचर्स के साथ निर्मित किया है जो एकदम नए और प्रीमियम डिजाइन सेगमेंट के साथ लांच होगा ऐसे में जायज है कि कंपनी अपनी इस बाइक को अधिक बजट रेंज के साथ पेश करेगी जहां कंपनी संभावित रूप से Suzuki SV650 को लगभग 7 लाख की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती हैं।

Leave a Comment