Apache से भी बेहतर बाइक Suzuki Gixxer SF 250 को महज ₹11,000 मे खरीदे, देखिये Emi ऑफर डिटेल्स

Suzuki Gixxer SF 250 EMI Plan: वर्ष 2023 में यदि आप भी स्टाइलिश बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और आप सबसे पहला विकल्प TVS Apache को देखते हैं तो यह निश्चित रूप से आपकी गलतफहमी है क्योंकि इसी बजट रेंज के भीतर बाजारों में एक अन्य विकल्प Suzuki Gixxer SF 250 भी उपलब्ध है जो स्टाइलिश डिजाइन सेगमेंट में सबसे बेहतर माना जाता है। सुजुकी कंपनी ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है जिसके लांच होने के बाद से ही यह बाइक लाखों लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत वैसे तो भारत में 2.27 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन हाल ही में इस पर डाउन पेमेंट ईएमआई ऑफर चल रहा है जिसमें यदि आप बाइक को खरीदते वक्त ₹11000 का डाउन पेमेंट देते हैं तो बचे हुए अमाउंट पर लोन फाइनेंस कर दिया जाएगा।

Suzuki Gixxer SF 250 पर नया ईएमआई प्लान हुआ जारी

कंपनी ने हाल ही में अपनी इस बाइक पर नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट किया है जिसमें यदि आप बाइक को खरीदते वक्त ₹11000 का डाउन पेमेंट देते हैं तो कंपनी द्वारा बचे हुए अमाउंट पर लोन फाइनेंस कर दिया जाएगा। इस बाइक पर लोन में कंपनी द्वारा 36 महीने की ईएमआई अवधि भी दी जाएगी जिसमें आप को हर महीने ₹7000 तक की ईएमआई कंपनी को चुकानी होगी। साथ ही आप इस लोन में नए ईएमआई ऑप्शन के साथ भी बाइक को खरीद सकते हैं जिसमें आपको 60 महीने की अवधि के साथ ₹5000 तक की ईएमआई का प्लान भी मिलता है।

Suzuki Gixxer SF 250 के फिचर्स

Suzuki Gixxer SF 250 249cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है जो 26.13 bhp की पॉवर और 22.2 Nm का टार्क जनरेट करता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, Suzuki Gixxer SF 250 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस Gixxer SF 250 बाइक का वजन 161 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है जहा आप एक बार बाइक का टैंक फुल करके लंबी दूरी आसानी से तय कर सकते हैं। बाइक का डिजाइन कंपनी ने बेहद आधुनिक बनाया है जिसमें आपको अपाचे से बेहतर स्पॉट डिजाइन देखने को मिलता है।

Leave a Comment