Lakhan Panwar

Honda Activa का मार्केट साफ करने Suzuki ने लॉंच किया नया स्कूटर, 1 लीटर पेट्रोल मे देगा 45KM का माइलेज

Burgman Street 125 Scooter: कम बजट रेंज के साथ यदि आप भी वर्ष 2023 मैं एक बेहतर स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो हाल ही में आपके इसी विकल्प की तलाश को दूर करने के लिए Suzuki ने अपना नया स्कूटर Burgman Street 125 लॉन्च कर दिया है जो काफी कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स में आता है। साथ ही यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है जो इसे सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर की लिस्ट में शामिल करता है। यह स्कूटर बाजारों में उपलब्ध Honda Activa को टक्कर देता है।

Burgman Street 125 की कीमत और वेरिएंट

Suzuki Burgman Street स्कूटर 1,09,001 की कीमत के साथ बाजारों में उपलब्ध है जिसे कंपनी ने 3 वैरीअंट और 13 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, Burgman Street 125 दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इस Burgman Street 125 स्कूटर का वजन 111 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.5 लीटर है।

Burgman Street 125 का डिजाइन

नए सेगमेंट वाला Burgman Street 125 रंगों में उपलब्ध है – लाल, सफेद, ग्रे, सफेद और काला शामिल है। यह स्कूटर अपने शार्प स्टाइल के लिए जाना जाता है और बड़े बॉडी पैनल की मौजूदगी इसे बेहद आधुनिक बनाती है। साथ ही, एलईडी लाइट्स, बड़ा फ्लोरबोर्ड और सीट के साथ-साथ साइड में इसे अच्छा लुक देती है।

दमदार पावरट्रेन विकल्प के साथ देगा 45 किमी का माइलेज

Burgman Street 125 मे कंपनी ने पिछले कार्बोरेटेड मॉडल की तुलना में आसान बिजली और बेहतर ईंधन माइलेज देता है। इस नए सेगमेंट वाले स्कूटर का इंजन इंजन 8.7 बीएचपी की पॉवर और 10 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस पावरफुल इंजन की मदद से यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 40 kmpl – 45 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है जिसमें 5.5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिल जाता है जिसे एक बार फुल करने पर आप स्कूटर को 200 किलोमीटर की दूरी तक चला सकते हैं।

Leave a Comment