Suzuki का सबसे दमदार स्कूटर मात्र ₹3819 की मासिक किस्तों में खरीदें, अपने बेहतर डिजाइन से मार्केट में करेगा रॉक

Suzuki Burgman Street 125: भारत में ऐसे कई लोग हैं जो पर्याप्त बजट नहीं होने के कारण अपने स्कूटर या वाहन लेने के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं जहां बढ़ती आबादी के चलते मार्केट में ऐसे कई सारे नए विकल्प मौजूद हो चुके हैं जिसकी मदद से कोई भी आसानी से अपने सपने को पूरा कर सकता है पुलिस टॉप हाल ही में Suzuki कंपनी ने भी ऐसे लोगों के लिए अपने सबसे दमदार स्कूटर Burgman Street 125 स्कूटर पर एक नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट किया है जिसमें ग्राहक इस स्कूटर को मात्र ₹3819 की मासिक किस्त के साथ खरीद सकता है। यह ऑफर हाल फिलहाल में एक्टिवेट हुआ है जिसका लाभ भारत का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है।

Burgman Street 125 मात्र ₹3819 की मासिक किस्तों में खरीदें

सुजुकी के इस आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले स्कूटर पर हाल ही में कंपनी ने नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट किया है जिसमें यदि कोई ग्राहक स्कूटर को खरीदते वक्त ₹6000 का डाउन पेमेंट देता है तो कंपनी द्वारा 36 महीने की अवधि के लिए बच्चे हुए अमाउंट पर लोन फाइनेंस कर दिया जाएगा। जहां भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹113000 से शुरू होती है। ऐसे में यदि आप लोन को दोबारा भुगतान करते हैं तो 36 महीने की अवधि के लिए आपको प्रति महीने ₹3819 की किस्त भरनी होगी जो बाजारों में उपलब्ध अन्य लोन विकल्प के मुकाबले काफी कम है।

Burgman Street 125 के फिचर्स

Suzuki Burgman Street 125 में 124cc का BS6 इंजन लगा है जो 8.48 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। 2023 बर्गमैन स्ट्रीट में एप्रन-माउंटेड हेडलाइट, वाइड-फुटबोर्ड, फ्रंट में फ्लाई-स्क्रीन, एप्रन-इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, स्टेप-अप सीट जैसे फिचर्स के साथ एक बेहतर डिजाइन की सुविधा जारी है। इसमें सिंगल-सीट पिलियन ग्रैब्रिल, और हीटशील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिल जाते हैं।

₹66,999 के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए नही पड़ेगी लाइसेंस की जरूरत, देखिये रेंज और स्पीड

Leave a Comment