TheAuto

फॉर्च्यूनर को छोड़ लोग जमकर खरीद रहे Mahindra की यह सस्ती कार, इसके फीचर्स के आगे फॉर्च्यूनर टेक देगी घुटने

Scorpio-N and fortuner comparison: साल 2022 महिंद्रा ब्रांड के लिए बेहतरीन साबित हुआ जहां कंपनी ने मार्केट में एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च करते हुए लोगों की डिमांड को कम किया है। जहां महिंद्रा कंपनी की महिंद्रा थार और पुरानी स्कॉर्पियो का मार्केट में पहले से ही क्रेज चल रहा था जिसके बाद साल 2022 का बेस्ट लॉन्च महिंद्रा के लिए Scorpio-N रहा जिसने लांच होने के शुरुआत में ही मार्केट को कैप्चर करते हुए ग्राहकों को जमकर अपनी और आकर्षित किया।

कम कीमत के साथ फॉर्च्यूनर को पछाड़ा

Scorpio-N साल 2022 में लोगों के लिए फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा पसंद नहीं जहां लेटेस्ट है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोगों ने महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को फॉर्च्यूनर से अधिक खरीदा। महिंद्रा स्कार्पियो इनकी कीमत की बात करें तो या 14.17 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आती है जो फॉर्च्यूनर से कीमत के मामले में लगभग 25 लाख रुपए कम में उपलब्ध हैं। ऐसे में लोगों ने माध्यम बजट वाली इस आकर्षक स्कॉर्पियो-एन कार को फॉर्च्यूनर से पहले खरीदने की मान्यता प्रदान की।

फॉर्च्यूनर की कीमत की तुलना में बेहतरीन इंजन

फॉर्च्यूनर कार 39 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं जो अपनी कीमत और फीचर्स की तुलना में लेटेस्ट रिपोर्ट के आधार पर महिंद्रा Scorpio-N से थोड़ी पीछे रह जाती हैं। फॉर्च्यूनर में जहां 2694 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC का इंजन मिलता है वही Scorpio-N में 1997 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC का इंजन मिलता है ऐसे में इंजन पावर के तौर पर कीमत की तुलना में Scorpio-N ग्राहकों की पहली पसंद बनी है।

Scorpio-N मैं आता है गजब का पावर

Scorpio-N का पावरफुल इंजन 200 bhp का पावर और 370 Nm का टार्क जनरेट करता है वही अगर ज्यादा कीमत वाली फॉर्च्यूनर 164 bhp का पॉवर और 245 Nm का टार्क जनरेट करता है ऐसे में जहां लोग आजकल सबसे ज्यादा बजट को मान्यता देते हैं जो ज्यादा बजट की कारों को खरीदने की बजाय कम कीमत में बेस्ट फीचर्स की कारों पर फोकस करते हैं।

Leave a Comment