TheAuto

युवक ने चेतक स्कूटर मे कर दिया यह करनामा पुलिस भी देखकर हुई दंग, वायरल हो रहा वीडियो, देखे ऐसा क्या किया

सोशल मीडिया के इस दौर में हम अक्सर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर क्रिएविटी से भरपुर वीडियो दिखते हैं और यह इस चीज में मशहूर होते जा रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक चौंका देने वाली रील वायरल हो रही है जिसमें 1 पंजाबी लड़का बजाज चेतक स्कूटर मोडिफाइड वर्जन को चला रहा है। इस विडियो में खास बात यह है कि स्कूटर में हैंडल की जगह स्टेरिंग लगा हुआ है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों को मॉडिफाइड करने में पंजाब को सबसे ज्यादा काबिल माना जाता है। पंजाब में लोगों द्वारा वाहनों को इस कदर बदला जाता है कि जिनकी कोई सीमा नहीं रहती।

चेतक स्कूटर का वीडियो वायरल

अभी कुछ दिनों पहले ही मारुति सुजुकी ब्रेजा को इस कदर मॉडिफाइड किया गया था जिससे वह बिल्कुल रेंज रोवर एससीवी की तरह कस्टमाइज लग रही थी। श्रेणी में एक और नया मोडिफाइड स्कूटर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में को देखने से पता चलता है कि आखिर किस तरह पुलिस वाले की नजर इस अचंभित कर देने वाले स्कूटर पर पड़ती है और वह खड़ा का खड़ा रह जाता है।

यदि आपने अभी तक इस वायरल वीडियो को नहीं देखा है, तो आप इंस्टाग्राम पर जाकर malkitbaj_wa नाम से इंस्टाग्राम यूजर को सर्च करके इस नए मॉडिफाइड स्कूटर की रेल हो देख सकते हो। बजाज चेतक केस मॉडिफाइड स्कूटर में एक सामान्य हेंडलबार को हटाकर कार का स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है।

Scooter with steering wheel and fire exhaust

बजाज चेतक मॉडिफाइड स्कूटर में ना सिर्फ स्टेरिंग लगाई गई है इस स्कूटर में कार में आने वाले ऑयल का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें मॉडिफाइड स्कूटर में एक नीली सायरन लाईट देखने को मिलता हैं।

सोशल मीडिया स्टेरिंग वाला स्कूटर अपलोड किए जाने वाले व्यक्ति ने अपने फॉलो अप वीडियो में भी यह भी दिखाया है कि स्टीरिंग व्हील को स्कूटर के मूल हैंडलर से वापस बदल दिया गया हैं। उसी का कहना है की किस मॉडिफिकेशन के द्वारा दो पहिया वाहन को चलाना बहुत बड़ा मुश्किल काम है।

चेतक पर स्टेरिंग लगाना कानूनी गलत

बजाज चेतक का वायरल हो रहा स्टेरिंग वाला स्कूटर कानूनी तौर से पूर्णत गलत मोडिफिकेशन है। स्कूटर को मॉडिफाइड करने वाले व्यक्ति के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इसे कई सारे वीडियो मौजूद है जिसमें से एक विडियो में उसके द्वारा उसी स्कूटर पर कई अन्य एग्जॉस्ट फिट किए गए हैं तो दूसरे में रॉयल इनफील्ड में आने वाला पाइप का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Comment