Lakhan Panwar

100KM की ड्राइविंग रेंज वाला Ryder Supermax जीत रहा लोगो का दिल, मात्र 5 हजार मे ले जाए घर

Ryder Supermax, Ryder Supermax 2023, Ryder Supermax budget, Ryder Supermax driving range, Ryder Supermax EMI, Ryder Supermax ev scooter, Ryder Supermax finance Offer, Ryder Supermax in India, Ryder Supermax price, Ryder Supermax range

Ryder Supermax E Scooter EMI: मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Gemopai ने पिछले दिनों भारत मैं नए सेगमेंट के साथ अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ryder Supermax लांच किया था जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में उपलब्ध हो चुका है जिसके बाद से कई कंपनियों ने इस पर नया फाइनेंस और ईएमआई ऑफर एक्टिवेट किए हैं ऐसे में आप वर्ष 2023 में यदि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र ₹5000 के डाउन पेमेंट के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से खरीद सकते हैं।

Ryder Supermax को मात्र ₹5000 में खरीदने का मौका

नए सेगमेंट वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में ₹86000 से शुरू होती हैं जहां यदि आप इसे खरीदने के लिए शुरुआती समय में ₹5000 का डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको 3 माह की अवधि तक स्कूटर पर फाइनेंस ऑफर का लाभ मिल जाएगा। इस लेटेस्ट फाइनेंस ऑफर में आपको प्रतिमाह ₹2900 के करीब ईएमआई चुकानी होगी। ऐसे में इस बड़ी भुगतान अवधि के साथ आप आसानी से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हुए लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प चुन सकते हैं।

Ryder Supermax सिंगल चार्ज में देगा 100 किलोमीटर की रेंज

एडवांस टेक्नोलॉजी वाले Ryder Supermax इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1.8 kWh का पोर्टेबल बैटरी पैक लगाया है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है साथ ही पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है। Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। वहीं स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है।

Ryder Supermax डिजाइन मे होगा आधुनिक

Ryder Supermax इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन भी काफी आधुनिक और एडवांस है जिसमें कंपनी ने पहले की तुलना में 1 नए डिजाइन सेगमेंट का उपयोग किया है। स्कूटर को थोड़ा पतला बनाया गया है जिसकी मदद से यह शहरी छोटे इलाकों में भी आसानी से चलने में सक्षम है। स्कूटर में पर्याप्त बूट स्पेस दिया गया है जिससे आप अधिक सामान को भी आसानी से ले जा सकते हैं।

Leave a Comment