Lakhan Panwar

Royal Enfield ने लॉन्च किया अपना नया वेरिएंट, क्या है कीमत और फीचर्स

Royal Enfield, Royal Enfield Gasoline, Royal Enfield New Bike

Royal Enfield कंपनी नए वेरिएंट को मार्केट में उतारने वाला है। देश का ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है ऐसे में तकरीबन हर किसी को रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक अवतार का इंतज़ार है इसी मांग को देखते हुए कंपनी ने अपने मॉडल को तैयार किया हैं। Royal Enfield Gasoline में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। आइए इस खबर के जरिए नई इलेक्ट्रिकल बाइक के बारे में विस्तार से जानें।

Royal Enfield Gasoline के फीचर्स और लुक

Royal Enfield Gasoline मे कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं जैसे बाइक के फ्यूल टैंक में बाइक का कंट्रोलर दिया गया है जो कि अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स प्रदान करता है. इसका कंट्रोलर नाइट्रो बूस्ट सिस्टम भी देता है, जिससे बाइक का मोटर शुरुआती 5 सेकंड तक काफी पावरफुल होता है.इसका लुक काफी बेहतरीन तरीके से बनाया गया है

जानकारी के मुताबिक़ ने बाइक को बॉबर लुक देने के लिए चेचिस को 3 इंच लंबा किया गया है, इसके अलावा इसमें नए डिज़ाइन का फ्यूल टैंक दिया गया है।

क्या हैं? पावर और रेंज

Royal Enfield Gasoline बाइक में 5kW की क्षमता का BLDC हब मोटर देखने को मिलेगा इसके अलावा बेंगलुरू बेस्ड माइक्रोटेक से सोर्स किया गया 72 वोल्ट 80 Ah की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। बाइक की रेंज देखी जाए तो बाइक रेगुलर मोड में 90 किमी और इकोनॉमी मोड में 100 किमी से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज देती है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है की मार्केट में आने के बाद यह तहलका मचा देगी।

Royal Enfield Gasoline की कीमत

भारत में रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत ₹ 1.50 लाख रुपये से शुरु होगी। यह प्राइस रॉयल एनफील्ड Royal Enfield Hunter 350 की है जो सबसे सस्ती बाइक है।

Leave a Comment