Lakhan Panwar

Royal Enfield का मार्केट फेल करने लॉंच सस्ती स्टाइलिश बाइक, ऑफर में ₹14000 में ले जाएं घर

QJ Motor SRC 250

QJ Motor SRC 250: Royal Enfield कंपनी की बाइक को भारत में ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जहां अधिक बजट रेंज में होने के साथ साथ कंपनी की बाइक आकर्षक डिजाइन और एक प्रीमियम लुक देती हैं जिसकी वजह से यह ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद है। लेकिन अब रॉयल इनफील्ड का मार्केट खत्म करने QJ Moters ने भारत में नए सेगमेंट के साथ अपना नया बाइक QJ Motor SRC 250 लॉन्च कर दिया है जो काफी कम कीमत के साथ बाजारों में उपलब्ध हुआ है। यह बाइक अपने आप में खास है क्योंकि इसे कंपनी ने आकर्षक डिजाइन में बनाने के साथ ही पावरफुल इंजन के साथ पेश किया है जो माइलेज के मामले में भी रॉयल इनफील्ड की बाइक से बेहतर है।

QJ Motor SRC 250 का इंजन

SRC 250 की खासियत की बात करें तो यहां पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध हुई हैं जिसमें बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ 249cc, पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन शामिल है। फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा यह मोटर 8,000rpm पर 17.1bhp का अधिकतम आउटपुट और 6,000rpm पर 17Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। इस मोटरसाइकिल की फीचर सूची में एक एलसीडी कंसोल, एक यूएसबी चार्जर और एक डुअल-चैनल एबीएस शामिल है।

QJ Motor SRC 250 का डिजाइन

इस मोटरसाइकिल पर रेट्रो-स्टाइलिंग में सामने की ओर एक गोल हेडलाइट, क्रोम फिलर कैप के साथ एक टियरड्रॉप-शेप्ड 14-लीटर फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस स्टेप-अप सैडल, सिंगल-पीस पिलियन ग्रैब रेल, साइड-स्लंग शामिल हैं। दोनों सिरों पर वायर-स्पोक पहिए। रेट्रो डिज़ाइन तीन कलर – सिल्वर, रेड और ब्लैक के साथ आती है। SRC 250 बाइक का वजन 163 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर है।

QJ Motor SRC 250 की कीमत

भारतीय बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसे काफी कम बजट सेगमेंट के साथ लॉन्च किया है जहां आमतौर पर इस डिजाइन सेगमेंट और फीचर्स वाली बाइक की कीमत काफी अधिक रहती है। बाजारों में लांच करने के साथ ही कंपनी ने अपनी इस बाइक को मात्र ₹258000 की कीमत के साथ उपलब्ध कराया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी बाइक पर नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट किया हुआ है जिसकी मदद से आप इसे मात्र ₹14000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं जिसमें आपको हर महीने ₹8000 तक की ईएमआई जमा करनी होगी।

Leave a Comment