Lakhan Panwar

Ola के पुर्जे ढीले कर देगा यह धाकड इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर और लूक देख हो जाओगे दीवाने!

Pure EV EPluto 7G, Pure EV EPluto 7G BETTARY Peck, Pure EV EPluto 7G Features, Pure EV EPluto 7G Price, Pure EV EPluto 7G Specifications

Pure EV EPluto 7G : ऑटो बाजार में दिन-ब-दिन इलेक्ट्रिकल व्हीकल की मांग बढ़ती ही जा रही है इन्हीं मांगों को देखते हुए कई कंपनियां अपने शानदार इलेक्ट्रिकल स्कूटर मार्केट में उतर रही है ऐसे में अगर आप भी एक अच्छे इलेक्ट्रिकल स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो आप Pure EV EPluto 7G पर एक नज़र डाल सकते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं।

Pure EV EPluto 7G Specifications

मार्केट में लॉन्च हुए इस नए इलेक्ट्रिकल स्कूटर में कई शानदार फीचर के साथ-साथ 60V का 2.5 kwh रिमूवेबल बैट्री पैक दिया हैं। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में एक अच्छे इलेक्ट्रिकल स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो एक बार इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में जरूर जान नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Pure EV EPluto 7G Features 

कंपनी ने अपने इस दमदार इलेक्ट्रिकल स्कूटर में कई दमदार फीचर जोड़े हैं। जैसे इसमें आपको डिजिटल स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी लाइट, की लेस एंट्री, 3 राइडिंग मोड, थेफ्ट अलार्म सहित और भी फीचर्स दिए गए है। कंपनी ने इन फीचर को ग्राहकों की मांग के आधार पर ही जोड़े हैं।

Pure EV EPluto 7G BETTARY Peck

कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिकल स्कूटर को पावरफुल बैटरी से ली बनाया है। इस स्कूटर में 60V का 2.5 kwh रिमूवेबल बैट्री पैक मिलता है. यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से टॉप स्पीड में दौड़ सकता है। स्कूटर फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की शानदार रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर में 76 Kg वजन होने वाला है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लगते हैं।

Pure EV EPluto 7G Price

कंपनी ने अपने इस दमदार इलेक्ट्रिकल स्कूटर की कीमत 75, 200रू रखी हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि आपका बजट इतना नहीं है और इतने सारे पैसे आप एक साथ नहीं दे सकते हैं तो इसे आप लोन के जरिए भी खरीद सकते हों। इसके लिए आपको 20000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा।साथ ही हर महीने 1600 रुपए की किस्त देनी होगी। इस लोन पर 9.5% ब्याज डर लगने वाली है और यह लोन 4 साल के लिए होगा।

Leave a Comment