TheAuto

लॉन्च हुई सिंगल चार्ज में 130km की रेंज देने वाली PURE EV ecoDryft, देखिए कीमत और फीचर्स

हैदराबाद की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Pure Ev ने आधिकारिक तौर पर पत्नी इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है जहां वह बाइक बेहतरीन फीचर्स के साथ 130 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने सोमवार को अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के आधिकारिक लांच का ऐलान कर दिया है जिसके बाद से यह बाइक अब जल्द ही भारतीय बाजारों में डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगी। इसकी कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम में 1,14,999 रुपए रखी गई है साथ ही इस बाइक को ग्राहक राज्य स्तर की सब्सिडी के साथ भी खरीद सकेंगे।

पावरफुल बैटरी से मिलेगी 130 किलोमीटर की रेंज

PURE EV ecoDryft मैं कंपनी ने 3 kWh का बैटरी पैक दिया है जिसकी मदद से यह कार्य सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। साथ ही मे यह बाइक AIS 156 के द्वारा सर्टिफाइड की गई है। ऐसे मैं इस कंपनी ने एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते इस बाइक को काफी अलग बनाया है। स्पोर्टी लुक में होने के साथ-साथ यह बाइक 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती है ।

PURE EV ecoDryft आकर्षक डिजाइन के साथ हुई लॉन्च

PURE EV ecoDryft मे स्पेशल यूनिक मटेरियल से बॉडी का डिजाइन किया गया है जिससे इस बाइक को एक आकर्षक और स्पोर्टी लुक मिलता है। आगे की तरफ बाइक को थोड़ा स्टाइलिश लुक दिया गया है जो अन्य इलेक्ट्रिक बाइक में देखने को नहीं मिलता है। साथ ही पांच ऑलवेज स्पोक वाले पहियों के साथ इसमें एंगुलर हैंड लैंप भी शामिल है ।

कलर वेरिएंट और बाइक की डिलीवरी

कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को चार कलर वैरीअंट ब्लैक,ग्रे, ब्लू और रेड के साथ लॉन्च किया है। ऐसे में आकर्षक डिजाइन और बेहतर रेंज वाली इस बाइक को मार्केट में जोरों शोरों पसंद किया जा सकता है। PURE EV ecoDryft को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जल्द ही भारतीय बाजारों में डिलीवरी के लिए उतारा जाएगा जहां हाल फिलहाल में दिल्ली के एक्स शोरूम में इसे देखा गया था।

 

Leave a Comment