Lakhan Panwar

PUNCH CNG और EXTER CNG में कोन हे बेस्ट, जानिए माइलेज और पावर किसमे कितना, किसमे मिलेंगे ज्यादा फीचर्स।

CNG Market, Hyundai Exter, Tata Punch CNG, Tata Punch CNG launch

भारतीय बाजार में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों और सीएनजी गाड़ियों की मांग को बढ़ाने में काफी बड़ी भूमिका निभाई है। और इसी मांग को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमोबाइल्स कंपनियों ने अपनी न्यू गाड़ियों में इलेक्ट्रिक और CNG वेरिएंट का ऑप्शन दिया है। हुंडई ने अपनी कार EXTER लॉन्च कर दी है और अब टाटा भी अपनी लोकप्रिय कॉन्पैक्ट एसयूवी PUNCH का सीएनजी वेरिएंट जल्द ही लॉन्च करने वाला है।

TATA PUNCH ICNG फीचर्स

Tata की PUNCH ICNG में आपको ड्यूल सिलेंडर सीएनजी टैंक और 60 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलेगा। इसके मॉडल के टॉप वैरीअंट में आपको सनरूफ भी देखने को मिलेगा। इंटीरियर0 में आपको 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, एक रियर आर्मरेस्ट और एक कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। सुरक्षा के मामले में इस कार को पहले ही 5 star ग्लोबल रेटिंग मिली हुई है। इसमें आपको डुअल एयरबैग, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।

PUNCH (CNG)और EXTER (CNG) इंजन और ट्रांसमिशन

पंच मैं आपको 1.2 लीटर पैट्रोल इंजन 3 सिलेंडर की पावर और exter में 1.2lt पेट्रोल इंजन और 4 सिलेंडर की पावर मिलती है। पंच मैं आपको 72.5 BHP की पावर के साथ 103nm का टॉर्क मिलता है जो कि इस सेगमेंट की कारों में सबसे ज्यादा है। इसी के कंपैरिजन में EXTER में आपको 67.7 बीएचपी की पावर और 95.2nm का टॉर्क मिलता है जोकि ग्रैंड i10 nios और औरा जैसी गाड़ियों में पहले से ही उपलब्ध है। EXTER CNG दो वेरिएंट ( S और SX) में लॉन्च होगा।

HYUNDAI EXTER फीचर्स

इस गाड़ी में आपको माइक्रो एसयूवी स्टैंडर्ड मैं फिट बैठने के लिए 6 एयर बैग, ड्यूल कैमरों वाला डेशकेम, वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 7 इंच इंपोर्टेंट सिस्टम के साथ 4.2 इंच मल्टी इनफॉरमेशन डिस्पले जैसे सिस्टम इंटीरियर को बेहतर बनाता है। सेफ्टी के लिए इसमें आपको ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्टेंट, ऑटो स्टार्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Leave a Comment