TheAuto

2.50 करोड़ की कीमत के साथ Porsche ने लॉंच किया नया कार, होंगे यह धांसू फिचर्स

2022 के मई में Porsche में अपनी कार 718 Cayman GT4 RS के इस ओल्ड वर्जन को 2.50 करोड़ रुपये की स्टार्टिंग रेंज कीमत पर लॉन्च किया था। Porsche कंपनी के आने वाले 25 जनवरी को festival of dream में इसका नया वर्जन लॉन्च करने का Plane तैयार किया है। जनवरी मे ही इस कर की बिक्री मार्केट में शुरू होगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को कंपनी की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कारण होगा तभी आप इस फंक्शन में जा सकेंगे क्यूंकि इस फेस्टिवल को 26 जनवरी पर सभी के लिए शुरू किया जाएगा

वजन और कीमत

भारत में कंपनी 718 GTS range को 718 Cayman के साथ अटेच करके लॉन्च करेगी शुरू में इसकी कीमत 1.5 करोड़ होगी। 718Cayman कार का वजन 718 GTS की तुलना में थोड़ा कम होगा।

दमदार इंजन और पावर के साथ लॉन्च

Porsche Cayman GT4 RS कार में 4लीटर फ्लैट 6 नैचुरेली एस्पिरेटेड का पॉवरफुल इंजन जोड़ा गया है इसकी खास बात यह है की यह 493BPH का पॉवर जनरेट करता है साथ ही इसमें 450 NM जनरेट देखने को मिलेगा।

Features of Porsche Cayman GT4 RS

Porsche Cayman GT4 RS कार में सबसे ज्यादा 7 स्पीड डुअल क्लच औटोमेटिक गियर बॉक्स सिस्टम दिया गया है। खास बात यह है की यह मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 110 की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस कार को टॉप स्पीड 315 km/h दी गई है साथ ही इसमें 410 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है

Leave a Comment