TheAuto

थाना नीलाम कर रहा Safari, Scorpio, Bolero समेत 500 से ज़्यादा ज़ब्त गाड़ी, क़ीमत मात्र 55 हज़ार से शुरू. लिस्ट देखे

Patna car auction by police station. एतद् द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पटना जिलान्तर्गत विभिन्न उत्पाद कांडों में जब्त वाहनों को बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशो०) अधिनियम 2016 एवं विशेष संसोधित अधिनियम-2018 प्रावधानों के अंतर्गत दिनांक- 10.03.2023 एवं दिनांक 15.03.2023 को 506 वाहनों को समाचार पत्र के माध्यम से अधिहरण वादों के सुनवाई हेतु नोटिस दिया गया है।

वाहनों को संबंधित थानों में काफी दिनों से रखा गया है एवं इन्हें निर्धारित तिथि को राज्सात किये जाने की संभावना है। इन सभी वाहनों का कोड भी अंकित किया गया है, जिसे सर्वसाधारण द्वारा कॉलक-3 में अंकित थाना परिसर जाकर अवलोकन किया जा सकता है। नीलामी की प्रक्रिया दिनांक 21.03.2023 को 11:00 बजे पूर्वाहन में रसायन परीक्षक, संदलपुर रोड कुम्हरार के परिसर में की जायेगी।

नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति को तालिका में वर्णित वाहनों के सामने अंकित अग्रिम जमा राशि / अग्रधन की राशि दिनांक 17.03.2023 के अपराहन् 3:00 बजे तक बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा। जो आवेदक के नामित एवं राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा निर्गत होना चाहिए तथा ASSISTANT COMMISSIONER EXCISE, PATNA के पदनाम से देय एवं Payble at SBI Main Branch, Patna में भूगतेय होगा।

सफल नीलामकर्ता को कुल नीलामी राशि का 3% (तीन प्रतिशत) अतिरिक्त राशि सेवा शुल्क के रूप में जमा करना होगाजो BSBCL को देय होगा। राज्यसात वाहनों की सार्वजनिक नीलामी करने हेतु समाहर्ता एवं जिला दंडाधिकारी, पटना का आदेश, ज्ञापांक 1600 दिनांक 17.12.2022 से अद्योहस्ताक्षरी को अधिकृत किया गया है।

इन वाहनों की सार्वजनिक नीलामी (Public Auction ) दिनांक 21.03.2023 को 11:00 बजे पूर्वाहन से 25.03.2023 को 11:00 बजे पूर्वाहन तक रसायन परीक्षक कार्यालय, संदलपुर रोड कुम्हरार के परिसर में की जायेगी। वाहनों की विस्तृत विवरणी निम्न प्रकार है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अगर आपको इन गाड़ियों में किसी भी गाड़ी की आवश्यकता है तो आप इस नीलामी में भाग ले सकते हैं या आप अपने मित्रों को फॉरवर्ड कर सकते हैं जो इस नीलामी में भाग लेना चाहते हो.

Leave a Comment