Lakhan Panwar

OLA S1X बनेगा ONE MEN ARMY! टक्कर देने में आ जाएगी नानी याद बाकी कंपनियों की बड़ी टेंशन

Auto news, Auto News Hindi, Best selling scooter, New ev, New Ola S1X, Ola S1X, Upcomming ev scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम सुनते ही सबसे पहले ओला ऑटोमोबाइल कंपनी का नाम जहन में आता है। क्योंकि किसी एक खास कीमत पर इसके मुकाबले कोई और कंपनी फीचर्स और डिजाइन नहीं दे पाती ओला ने पहली बार बजट सेगमेंट में OLA S1X नाम से मार्केट में शानदार फीचर्स और धांसू डिजाइन के साथ अपना एक एंट्री लेवल स्कूटर मार्केट में उतारा है। इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में आगे खबर में बताने वाले हैं।

Ola S1X: बेट्री

OLA की शानदार एंट्री लेवल स्कूटर में आपको दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं। जिसमें पहला ऑप्शन दो 2KW की बैटरी और साथ में 3KW की बैटरी का ऑप्शन देखने को मिलेगा ओला ने इसे 6KW/h क्षमता वाली हब माउंटेड इलेक्ट्रॉनिक मोटर के साथ दिया है जो इसे और भी अधिक पावर जनरेट करने में हेल्प करता है।

Ola S1X: रेंज

इसके दोनों बैटरी ऑप्शन में 2kw बैटरी वाले वेरिएंट में आपको लगभग 90km की रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर मिलेगी और दूसरे वेरिएंट 2kw वाली बैटरी क्षमता के साथ इसमें आपको लगभग 151 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है। 0 से 40km/h की स्पीड पकड़ने में इस स्कूटर को सिर्फ 3 सेकंड लगने वाले हैं।

OLA S1X: कीमत

शानदार बैटरी पावर और लंबी रेंज होने के बावजूद ओला ने इस स्कूटर ola s1x की कीमत मात्र ₹79999 रुपए एक्स शोरूम रखी है। और इसके दूसरे वेरिएंट जिसमें आपको 3kw की बैटरी मिलती है उसकी कीमत इससे 10000 और अधिक देखने को मिलती है इन इलैक्ट्रिक स्कूटर Ola s1x की कीमत इंट्रोडक्टरी होने की वजह से अभी सस्ती है। 31अगस्त के बाद इन कीमतों में और भी उछाल आने की संभावना है।

अगर आपको भी इस कीमत पर इसकी बैटरी पावर, रेंज और डिजाइन पसंद आ गए हो तो 31 अगस्त से पहले आप इसे सस्ते में खरीद सकते हो अन्यथा यह और अधिक महंगी हो सकती है।

Leave a Comment