Lakhan Panwar

Okaya ने लॉंच किया एक बार चार्ज करने पर 160KM चलने वाला स्कूटर, कीमत सिर्फ 1.4 लाख से शुरू

Okaya Faast F4 Launched: बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट मे काफी नयी कम्पनियों को जगह मिली है। साथ ही लोगों का एक बड़ा तबका इलेक्ट्रिक वीइकल पर शिफ्ट हुआ है। इलेक्ट्रिक कंपनियों मे शामिल Okaya ने भारतीय बाजार में काफी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। कम्पनी ने बीते दिनों Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जो सिंगल चार्ज मे 160 किलोमीटर की लंबी रेंज देगा। साथ ही इसमें कई सारे नए और ग़ज़ब के फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Okaya Faast F4 का पावरट्रेन

Faast F4 मे 2kW की पीक पावर वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसे 4.4kWh का लिथियम आयन बैट्री पैक पावर देता है। कम्पनी का दावा है कि 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज मे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 160 किलोमीटर की रेंज देगा। वही फुल चार्ज होने मे 5 से 6 घंटे का समय लगेगा।

Okaya Faast F4 के फीचर्स

फीचर्स के मामले में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे कोई भी कमी नहीं देखने को मिलती है। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो कि स्पीड, डिस्टेंस और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करता है। स्कूटर की सेफ्टी के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, मोटर लॉकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। वही तीन राइडिंग मोड के साथ पुश स्टार्ट और रिमोट स्टार्ट का फीचर भी मिलता है।

Okaya Faast F4 की कीमत और वारंटी

Okaya ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार मे 1.14 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। फीचर्स और मिलने वाले पावरट्रेन के अनुसार कीमत सही मानी जा रही है। वही वारंटी की बात की जाए तो, Okaya, Faast F4 मे प्रयुक्त की गयी बैट्री पर 3 सालों की लंबी वारंटी प्रदान करती है।

Leave a Comment