नई Renault Triber ने कर दिया 6.50 लाख के बजट में ग्राहकों का दिल खुश, 20kmpl माइलेज में धांसू फिचर्स

New Renault Triber Premium: भारतीय बाजारों में मशहूर कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने वर्ष 2024 में साल की नई शुरुआत में अपना नया मॉडल New Renault Triber Premium लॉन्च किया है जो सबसे कम बजट रेंज के भीतर ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है। आकर्षक रंग तथा आकर्षक फीचर्स के साथ रीनॉल्ट कंपनी ने अपना यह मॉडल लॉन्च किया है जो ग्राहकों को नए वर्ष में खूब लुभा रहा है। नए साल की शुरुआती दौर में विशेष ऑफर्स के साथ कंपनी द्वारा इस बिक्री के लिए प्रदर्शित किया है जिसे आप कम से कम डाउन पेमेंट पर भी तथा कम मूल्य की मासिक किस्तों पर आसानी से खरीद सकते हैं ।

 

New Renault Triber Premium का पावरफुल इंजन और माइलेज

 

New Renault Triber Premium के पावरफुल इंजन की यदि बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसमें लगभग 1200 सीसी का इंजन दिया गया है इस कंपनी के इंजन में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर का पावरफुल इंजन 96 nm का टॉर्क और अधिकतम 76 hp पैदा करेगा जो चार ऑटोमेटिक तथा मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जुड़ा है जो इसे और भी आधुनिक बनता है । माइलेज कि यदि बात की जाए तो 20 किलोमीटर प्रति लीटर का यह कार माइलेज देती है जो आपका काम फ्यूल खपत करती है।

 

New Renault Triber Premium की शानदार कीमत

 

New Renault Triber Premium  की कीमत की यदि बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसकी कीमत सबसे कम बजट रेंज के ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। 6.50 लाख रुपए की शुरुआत के साथ कंपनी ने इसे लॉन्च किया है । यदि आपका बजट कम है तो कंपनी द्वारा विशेष ऑफर के साथ ₹100000 का डाउन पेमेंट देकर 5.50 लाख रुपए का फाइनेंस कर के 5 वर्षों के लिए ₹12000 के मासिक किस्त लिए भी आप इसे खरीद सकते हैं।

 

New Renault Triber Premium के बेहतरीन फीचर्स

 

New Renault Triber Premium के फीचर्स की यदि बात की जाए तो अन्य फोर व्हीलर गाड़ियों की तुलना में.New Renault Triber Premium काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं । जिसमें प्रमुख 20 सेंटीमीटर की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है तथा साथ में स्टेरिंग डिस्प्ले दी गई है। एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो पावर स्टीयरिंग के साथ पावर विंडो तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,मोबाइल कनेक्टिविटी तथा सिम कनेक्टिविटी कॉलिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं । चारों पहियों में  ट्यूबलेस टायर तथा 7 कट मेटल अलाइ व्हील  दी गई है जो इसे और भी आकर्षित बनाती है। चार डिजिटल गियरबॉक्स ,आटो पुश बटन दिया गया है जो  इसे और भी आकर्षित बनाता है ।

Leave a Comment