Lakhan Panwar

New कलर में लॉन्च OLA S1, features किए अपडेट, जानिए और क्या मिलेगा खास।

Ola S1 features, Ola S1 prize, Ola S1 scootor

साल 2023 के फरवरी महीने में ओला S1 को मार्केट में उतार दिया गया था तब यह टोटल 11 कलर में उपलब्ध था जैसे Jet Black, Matte Black, Gerua, Liquid Silver, Coral Glam, Anthracite Grey, Midnight Blue, Porcelain White, Marshmellow, Millenial Pink, Neo Mint जैसे कलर ऑप्शन में अवेलेबल था लेकिन अब मार्केट में मांग देखते हैं ola ने इसे नए कलर में कुछ अपडेटेड फीचर्स के साथ फिर से लांच किया है। इसके बारे में और अधिक जानने के लिए खबर को पूरा पढ़िए।

कब लॉन्च होगा OLA S1 न्यू कलर

ओला द्वारा लांच ओला S1 को कंपनी ने एक नए कलर न्यू ग्रीन कलर में पेश करने की घोषणा की है इसकी कीमत ₹109999 रुपए रखी गई है। लॉन्चिंग के 2 दिन बाद यह प्राइस बढाकर ₹119999 कर दी जाएगी। कंपनी इसे 28 जुलाई को बड़े इवेंट पर लांच करने वाली है। और लांच के पहले दिन से ही इसकी डिलीवरी चालू कर दी जाएगी।

OLA S1 पावर और डिजाइन

OA द्वारा लांच इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 99kg है इसमें आपको 4.3 घंटे का चार्जिंग टाइम देखने को मिलता है। स्कूटर में आपको 2700 वॉट की पावर मिलती है। इसमें आपको ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, कर्वी बॉडी पैनल सिंगल पीस सीट के साथ मिलती है। इसमें आपको सीट के नीचे 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। फ्लैट फुटबोर्ड के साथ इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और व्हीलबेस 1359mm का मिलता है। फीचर्स में इसमें आपको टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइटिंग नोट्स के साथ रिवर्स मोर, साइड स्टैंडर्ड, ओटीए अपडेट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें आपको कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Leave a Comment