Lakhan Panwar

ये सस्ती SUV दिल जीत लेगी! डिजाइन और लुक देख दीवाने हुए लोग, जानिए क्या हैं कीमत

New Nissan Magnite Geza, Nissan Magnite Discount Offer, Nissan magnite Geza, Nissan magnite Geza Edition Launched

New Nissan Magnite Special: भारतीय बाजार में निशान मैग्नेट का यह मॉडल दे रहा है पांच को टक्कर को टक्कर, दमदार SUV, Luxury लुक और फीचर्स के साथ मात्र 6 लाख में खरीदें। बाजार में यह सिंगल वेरिएंट उपलब्ध है। ये नई कार 5 कलर स्कीम के साथ पेश की गई है। आइए इस आर्टिकल के जरिए इसे और डिटेल से जाने।

New Nissan Magnite Geza की क्या है कीमत

Nissan Magnite Geza एडिशन को देश में 7.39 लाख रुपये की कीमत में (एक्स-शोरूम) लॉन्च किया गया है। इस कर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बाजार में यह सबसे सस्ती एसयूवी मानी जा रही है। लोग इसके फीचर देखा इसकी और आकर्षित हो रहे हैं।

Nissan Magnite Geza में मिलेंगे भरमार फिचर

कंपनी के द्वारा इसमें एडवांस लेवल के फीचर जोड़े गए हैं कंपनी का दावा है कि इन फीचर के कारण या मार्केट में बहुत ज्यादा चलेगी। इसमें कुछ एडिशनल फीचर जोड़े गए हैं. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, जेबीएल स्पीकर, ऐप-आधारित कंट्रोल के साथ ऐंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, रियर कैमरा, बेज अपहोल्स्ट्री (ऑप्शनल) और शार्क-फिन एंटीना और 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. इसके अलावा अब नई Nissan Magnite में ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और TPMS सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर देखने को मिलता है।

Nissan Magnite Geza पॉवर इंजन

कंपनी ने अपनी इस कर में हाई पावर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 71 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. मैग्नाइट के हायर वेरिएंट में 5-स्पीड MT और CVT गियरबॉक्स के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।

Leave a Comment