Lakhan Panwar

दमदार इंजन के साथ भौकाल मचा रहीं Maruti Celerio, जानिए क्या हैं सेफ्टी फीचर और इंजन क्वालिटी

Maruti Celerio Classic, Maruti Celerio Classic engine, Maruti Celerio Classic features, Maruti Celerio Classic new, New Maruti Celerio, Upcoming Maruti Celerio

Maruti Celerio 2023 : भारतीय ऑटो बाजार में मारुति की सिलेरियो मचा रही धूम, बेहतरीन फीचर्स और इंजन क्वालिटी के साथ ग्राहकों के दिल पर कर रही राज जिसका जबरदस्त लुक सबको दीवाना बना रहा है, साथ ही कमपनी ने अपनी इस धाकड़ कार को बेहतर माइलेज के साथ पेश किया है। साथ ही साथ कंपनी ने कर की कीमत भी काफी कम रखी है। आई इस आर्टिकल के जरिए धाकड़ कर के फीचर्स और कीमत के बारे में जाने।

New Maruti Celerio के फीचर्स

Maruti Celerio में आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़े टैब जैसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे आधुनिक फीचर मिल जायेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक और ऑटोमैटिक वेरिएंट के से एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। जो इस कार को और भी खास बनाते है।

New Maruti Celerio पावरफुल इंजन

New Maruti Celerio में पॉवर फूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है यह 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल VVT के-सीरीज इंजन द्वारा संचालित होता है। वही इसका CNG वेरिएंट 57 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट 65 PS की शक्ति और 89 Nm का टॉर्क को पैदा करने का सामर्थ्य रखता है।

New Maruti Celerio क्या होगी कीमत

Maruti Celerio की शोरूम प्राइज 6.51 लाख रुपए रखी गई है। यह कार नए सेगमेंट और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हैं।

Leave a Comment