Lakhan Panwar

21 मार्च को Hyundai करेगी धमाका, नई verna का लुक और फिचर्स देख रह जायेंगे दंग, डिटेल्स आई सामने

भारतीय मार्केट में हुंडई वरना लॉन्च होने के लिए पुरी तरह से तैयार है कंपनी ने 21 मार्च तारीख निर्धारित की है मार्केट में लॉन्च होने से पहले ही कोरियाई लोगों ने इसकी फीचर्स के बारे में बताया है जो अपडेट सेडान में देखने को मिलेंगे हुंडई वरना की डिज़ाइन देखकर आप भी उसके फैन हो जाओगे हुंडई (Hyundai) लंबे समय से सभी सेगमेंट में अपनी पेशकशों में इन-केबिन में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने के लिए जानी जाती है इसी कारण हुंडई वरना मैं भी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं आइए इस खबर के जरिए वरना के कुछ फोटो और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हुंडई वरना के बेहतरीन फीचर्स

आउटसाइड की तरफ नई Hyundai Verna में बोनट की चौड़ाई में फैला हुआ एक LED लाइटबार, एक नया फॉग लैंप केसिंग, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, होराइजन LED पोजिशनिंग लैंप और DRLs और पैरामीट्रिक कनेक्टेड LED टेल लैंप हैं। इनमें से कुछ के टीजर कंपनी की ओर से पहले ही सामने आ चुके हैं। इसके अलावा, सेडान के व्हीलबेस को 70mm से 2,670mm तक बढ़ाया गया है और यह अपने सेगमेंट में सबसे चौड़ा भी होगा। कोई भी मॉडल पर एक बड़े बूट स्पेस की उम्मीद कर सकता है, जो कि अब तक यहां बेची गई वरना से ज्यादा है।

कार बाजार में किससे होगी तगड़ी टक्कर

सेडान स्पेस भारतीय कार बाजार में धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है यानी यह भारतीय बाजार में गाड़ियों के बीच तगड़ी टक्कर होने वाली हैहालांकि, हुंडई को भरोसा है कि 2023 Verna बाजार में अपनी पहचान बना लेगी। “ऑल-न्यू वरना को फ्यूचर मोबिलिटी एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए जटिल रूप से तैयार किया गया है। हुंडई वरना एक बार अपने नए वैरिएंट में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी सियाज, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और हाल ही में अपडेट की गई होंडा सिटी को कड़ी टक्कर देगी।

कीमत का खुलासा

हुंडई वरना की क़ीमत ₹ 9.63 लाख से शुरू होती है और ₹ 15.71 लाख (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है। वरना 12 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। वरना price for top model in पेट्रोल is ₹ 14.57 लाख. वरना price for base model in डीज़ल is ₹ 11.27 लाख. वहीं वरना के ऑटोमैटिक वर्ज़न की शुरुआती क़ीमत ₹ 12.68 लाख है।

Leave a Comment