Lakhan Panwar

JULY में इस सेडान ने फोड़ा मार्केट! फीचर्स और लुक्स देख आंखे फट जायेगी जानिए कीमत

Auto news, Auto News Hindi, best selling car, Hyundai best selling sedan, Hyundai Verna, verna features, verna power, verna price

सेडान सेगमेंट में Hyundai की सबसे पॉपुलर कार Hyundai Verna इस सेगमेंट में टॉप सेलिंग के मामले में चौथे नंबर पर है। लिस्ट में 1st, 2nd और 3rd पर क्रमशः Maruti Swift desire, Hyundai aura और honda amaze दिखाई पड़ती है। लेकिन इन तीनों कारों से महंगी होने के बावजूद लोग इसे खरीदने पर टूट पड़ते हैं। कारण इसके लग्जरी इंटीरियर और फीचर्स से लेकर इसकी प्रीमियम लुकिंग है। आईए जानते हैं इस कार के बारे में और अधिक।

Hyundai Verna sales July 2023:

हुंडई की धमाकेदार और लोगों के दिलों में बसने वाली Hyundai verna ने साल 2023 जुलाई महीने में कुल 2858 गाड़ियों की बिक्री की जबकि ये आंकड़ा साल 2022 जुलाई में सिर्फ 1870 यूनिट्स बिक्री पर ही था लेकिन इस साल 988 यूनिट अधिक बेचकर कंपनी ने महीने दर महीने 52.83 प्रतिशत की वृद्धि से बिक्री की है।

Hyundai Verna: फीचर्स

Hyundai की सबसे पॉपुलर सेडान Hyundai Verna मैं आपको ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स जैसे फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, हाईटेक फ्रंट सीट, वेंटीलेटेड सीट, स्मार्ट डिस्प्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंसोल के साथ ड्यूल 10.25 इंच की स्मार्ट स्क्रीन और इसके नॉन टर्बो वेरिएंट में आपको केबिन पर बेज और ब्लैक थीम देखने को मिलती है जो इसे आकर्षक स्पोर्टी लुक देती है। इस Hyundai Verna मैं आपको लक्जरी फीचर्स जैसे एंबिएंट लाइट, वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटर शीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम मिलता है।

Hyundai Verna: power

इंडिया की टॉप सेलिंग शहडोल में आपको 1.5 लिटर नेचुरल एक्सप्रेस पेट्रोल इंजन के साथ जो आपको 113BHP की पावर के साथ 114NM का अधिकतम टॉर्क प्रोवाइड करता है। उसमें आपको 6-speed मैन्युअल और इसकी एक और यूनिट में जिसे Hyundai की स्पीक में आईवीटी के साथ जोड़ा गया है उसमें आपको 158BHP की पावर के साथ 253NM की अधिकतम टॉर्क के साथ देखने को मिलती है। जिसमें आपको ट्यून 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलता है।साथ मैं आपको 6-speed मैन्युअल और 7-स्पीड सीवीटी गियर ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलता है।

Leave a Comment