TheAuto

21 मार्च को लॉंच होकर अप्रेल मे डिलीवर होगी Hyundai की यह कार, नए सेगमेंट के साथ मिलेंगे 2 इंजन

Hyundai कार निर्माता कंपनी वर्ष 2023 में भारतीय बाजारों में अपनी सबसे चर्चित पुरानी कारों को नए अपडेटेड वर्जन में लॉन्च करते हुए ग्राहकों को एक बार फिर अपनी तरफ आकर्षित करने वाली हैं जहां कंपनी ने Hyundai Verna के नए अपडेटेड वर्जन को 21 मार्च 2023 को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने का फैसला लिया है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी इस कार को मार्च महीने में लॉन्च करते हुए अप्रैल के मध्य से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। जिसे दो इंजन विकल्प के साथ नए सेगमेंट में लांच किया जाएगा।

क्या बदलाव हुए डिजाइन मे?

Hyundai ने Verna के आने वाली नेक्स्ट जनरेशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन मे काफी बदलाव किए गए हैं। आने वाली इस कार का फ्रंट फेस Tucson SUV जैसा होने वाला है, साथ ही एलईडी हेडलैम्प, डे टाईम रनिंग लाइट और कई अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन मे किया गया है।

Verna नेक्स्ट जेनरेशन का पावरट्रेन –

आने वाली Verna, भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 को लागू किए जाने वाले RDE नॉर्म्स को यह सेडान कार फोलो करेगी। Verna दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी और डीजल इंजन को बंद कर दिया गया है। इसमें 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्टशन टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं, जो कि 160hp की पावर जनरेट करने मे सक्षम होगा।ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगी। वही दूसरा 1.5-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन शामिल हैं, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और IVT ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।

Verna नेक्स्ट जनरेशन के फीचर्स –

आने वाली Hyundai Verna मे सबसे खास ADAS फीचर भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा Verna मे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला डुअल स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।