Lakhan Panwar

मार्केट में लॉन्च हुई फाड़ू EV बाइक , 3 घण्टे में फूल चार्ज चलेगी 210 KM

Auto news, Auto News Hindi, Best selling ev bikes, Ev news, Letest ev bikes, New EV Bike, Power ev p sport, Upcomming ev bikes

भारतीय ऑटो बाजार में दिन-दिन इलेक्ट्रिकल वाहनों की बढ़ोतरी होती जा रही है। हर हफ्ते नई-नई कंपनियां अपना इलेक्ट्रिकल वहां मार्केट में उतर रही है इन वाहनों को देख लोग इनकी ओर आकर्षित होते जा रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिकल स्कूटर की मांग मार्केट में सबसे ज्यादा देखी गई है। इसी बीच अब ग्राहक इलेक्ट्रिकल बाइक्स की ओर आकर्षित होने लगे हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसी बाइक के बारे में बात करेंगे जिसका नाम Power EV P-Sport है। आइए इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाले।

Power EV P-Sport के क्या फीचर

इस इलेक्ट्रिकल बाइक में कई एडवांस फीचर जोड़े गए हैं जैसे इलेक्ट्रिक बाइक में हमें एलईडी हेडलाइट, इंडिकेटर, आरामदायक सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्ट की जैसी अधिक सुविधाएं दी गई हैं। कंपनी का दावा है कि मार्केट में आने के बाद यह आग लगाने वाली है।

Power EV P-Sport मोटर और बैटरी पैक

Power EV में हाई पॉवर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें 3500 वाट की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है जो 6500nm टॉर्क पैदा कर सकती है। जिसके कारण यह बाइक मैक्सिमम 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस बाइक को 3.2 Kwh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है जिससे यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, जिसको 100% चार्ज होने में लगभग 3 से 4 घंटे तक का समय लगता है।

Power EV P-Sport की कीमत

इलेक्ट्रिक बाइक की शोरूम प्राइज 1.45 लाख रू रखी गई है इलेक्ट्रिक बाइक को जुलाई 2022 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमें 4 राइडिंग मोड देखने को मिलते हैं।

Leave a Comment