Lakhan Panwar

अब बजट की झंझट खत्म! शानदार फिचर के साथ आया नया Avon E Scoot इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या क्या हैं खास 

Auto news, Auto News Hindi, Avon e scoot, Best ev scooter, Ev scooter, Evon e scoot vs ola s1 pro, New ev scooter, Upcomming ev scooter

भारतीय ऑटो बाजार में आए दिन इलेक्ट्रिक व्हीवल की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के चलते कंपनियां कम बजट में शानदार इलेक्ट्रिकल स्कूटर मार्केट में लॉन्च करती जा रही हैं। अगर आप भी एक अच्छे इलेक्ट्रिकल स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। तो हम बात कर रहे हैं के बारे में Avon E Scoot इलेक्ट्रिक स्कूटर इसमें हाई पॉवर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। आइए इस आर्टिकल के जरिए स्कूटर के बैट्री पैक और फीचर को जाने।

Avon E Scoot के फीचर

Avon E Scoot में आपको हैलोजन हेडलाइट, एन्टी थेफ्ट अलार्म, अलॉय व्हील्स, लो बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर ग्राहकों के दिल पर राज करेगा।

Avon E Scoot बेहतरीन इंजन से लैस

इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V, 20Ah का बैटरी पैक मिलता है। जोकि एक लिथियम आयन बैटरी पैक है। इसके साथ आपको 215W का पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। जिसे कंपनी ने BLDC तकनीक के आधार पर बनाया है। इसके चार्जिंग की बात करें तो स्टैण्डर्ड चार्जर का उपयोग करके इसमें लगे बैटरी पैक को 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर की ड्राइव रेंज ऑफर करती है। इसकी टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

क्या है कीमत

Avon E Scoot की शोरूम प्राइस 45,000 रू रखी गई है। मार्केट में यह कम कीमत में बेहतरीन फीचर देने वाला पहला इलेक्ट्रिकल स्कूटर है। अगर आपका बजट भी कम है और आप स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

Leave a Comment