New Duster Suv Hybrid ने नए एडिशन के साथ किया दीवाना, 22kmpl माइलेज में सबसे बेस्ट

New Duster Suv Hybrid Car Launch: भारतीय मार्केट में रेनॉल्ट कंपनी द्वारा लांच किये जा रहे हैं मॉडलों की बिक्री हाल फिलहाल अधिक हो रही है, लेकिन बात की जाए डस्टर की तो यह मॉडल वर्ष 2019 में लगभग भारत में बंद हो चुका था जो नए वेरिएंट में वर्ष 2024 में New Duster Suv Hybrid मॉडल लॉन्च होगा, जो बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक लुक से लोगों को दीवाना बना देगा यदि इसकी कीमत की बात की जाए तो लगभग 8 लाख रुपए कंपनी द्वारा इसकी कीमत रखी जा सकती है, जो 1200 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ और बेहतरीन इंटीरियर के साथ आपको मिल जाएगी।

 

New Duster Suv Hybrid का कंपटीशन इन गाड़ियों से

 

 यदि बात की जाए तो बाजारों में सभी कंपनी की गाड़ी दौड़ती हुई नजर आती है लेकिन न्यू डस्टर मॉडल की तुलना बड़ी-बड़ी कंपनियां महिंद्रा, टाटा, टोयोटा, किया, रेनॉल्ट जैसी गाड़ियों से की जा रही है सभी ग्राहकों को नए वेरिएंट में New Duster Suv का इंतजार है ताकि वह कम कीमत में इस मॉडल को खरीद सके और ग्राहकों के पास एक शानदार विकल्प बन सके।

 

New Duster Suv Hybrid का लुक और मिलने वाले हैं शानदार फीचर्स

 

New Duster Suv के फीचर्स की यदि बात की जाए तो शानदार इंटीरियर और बाहरी आवरण के साथ इसे काफी आकर्षित बनाया गया है और लोग इसे खरीदने के लिए लगभग 3 सालों से इंतजार कर रहे हैं 2019 मॉडल की बात की जाए तो उसमें फीचर्स की मात्रा कंपनी द्वारा कम रखी गई थी लेकिन 2024 में लॉन्च इस मॉडल में आधुनिक तकनीक और सेगमेंट के चलते काफी शानदार फीचर्स दिए जाने वाले हैं जिसमें आपको 9 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, सनरूफ, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, पावर एसी, पावर विंडो, पावर मिरर, फोग लाइट, एलईडी लाइट, ऑटो  पुश बटन स्टार्ट, 7 सीट एयरबैग तथा लेदर सीट ,मेटल कट एलॉय व्हील  ट्यूबलेस टायर, डिजिटल इंडिकेटर ,पास लाइट ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,सिम कनेक्टिविटी वायरलेस चार्जर, सिम कॉलिंग जैसी सुविधा आपको इस नए वेरिएंट पर मिल जाती हैं।

 

New Duster Suv Hybrid का दमदार इंजन और माइलेज

 

New Duster Suv के पावरफुल इंजन की यदि बात की जाए तो इसके इंजन की तुलना महिंद्रा कंपनी के गाड़ियों के इंजन से की गई है जो बहुत ही शक्तिशाली इंजन माना जा रहा है लगभग 1200 सीसी के पावर फुल इंजन के साथ इसमें आपको 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड यूनिट इंजन मिलेगा, जो आसानी के साथ 130 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकता है। उसके साथ ही इसमें आपको 1.6 लीटर का हाइब्रिड इंजन भी दिया जाएगा। जो 140 बीएचपी का पावर जेनरेट कर सकता है।इसी पावरफुल इंजन की मदद से लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में यह फोर व्हीलर गाड़ी सक्षम होती है तथा फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर दी गई है ताकि आप लंबी यात्रा आसानी से कर सके।

Leave a Comment