Lakhan Panwar

Ampere Magnus EX 70 हजार में बेस्ट EV ऑफर! बड़े बड़े धुरंधर को दिया मुकाबला जानलो बाद में पछताओगे

Ampere Magnus Ex, Ampere Magnus Ex EMI Offer, Auto news, Auto News Hindi, Best ev scooter, Electric scooter, Letest electric scooter, Letest ev scooter, New ev scooter, Upcomming ev scooter

भारतीय बाइक बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करते समय हमारे कानों में एक 1 लाख 1.5 लाख से लेकर 2 लाख तक की कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने ऐसे में अगर हमने 100000 से कम कीमत पर किसी भी ब्रांड का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लिया तो उसमें हमें 50 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 60 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलती है। लेकिन Ampere Magnus EX नाम के इस स्कूटर में आपको मात्र 70000 रुपए में पूरे 120 किलोमीटर की रेंज जो की बड़ी-बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों को कांटे की टक्कर देती है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत के साथ इसकी डिजाइन में क्या क्या खास है।

Ampere Magnus EX:

हाल ही में लॉन्च इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंपैक्ट क्लासिकल डिजाइन के साथ अच्छा खासा पावर बैकअप देखने को मिलेगा। लेटेस्ट फीचर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जाने इसमें आपको और क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेगा।

Ampere Magnus EX: पावर और रेंज

73000 की इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आपको 2100 वॉट की पावरफुल मोटर के साथ बीएलडीसी मोटर देखने को मिलती है। इससे पहले भी कहीं इलेक्ट्रिक कंपनियों ने इस मोटर को अपने EV वैरीअंट में काम में लिया है।इस मोटर की मदद से आप मात्र 10 सेकंड में 40 किलोमीटर के टॉप स्पीड को हासिल कर सकते हो जो आपको शहरों में ट्राफिक से निकलने में मदद करता हे उसी के साथ नॉर्मल चार्जर से 5 से 6 घंटे में चार्ज कर आप इसे 120 किलोमीटर बिना रुके चला सकते हो। सेफ्टी के लिए इसमें आपको कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम और चार्जिंग के लिए 450 वोट का फास्ट चार्ज दिया गया है।

Ampere Magnus EX: ऑनरोड कीमत

Ampere Magnus EX इसकी एक्स-शोरूम कीमत आपको ₹71000 तक देखने को मिलेगी इससे अलग आपको ₹3727 रुपए की इंश्योरेंस राशि जमा करने के बाद इसकी कीमत लगभग 75000 ऑन रोड देखने को मिल जाती है। अगर फीचर्स और कीमत पसंद आए हो तो आप इसे अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर इसकी टेस्ट ड्राइव का मजा ले सकते हो।

Leave a Comment