TheAuto

365KM की टॉप स्पीड देती है यह भारत मे उपलब्ध सबसे महंगी कार, दुनिया भर में उपलब्ध 30 यूनिट, देखें क्यों है खास

भारत में सबसे महंगी कार वर्तमान में Bugatti Chiron Super Sport 300 Plus है। इस लक्ज़री स्पोर्ट्स कार की कीमत 25 करोड़ रुपये से शुरू है और इसे भारत के सबसे रईस लोगों के पास देखा जा सकता है। अधिक कीमत के साथ यह कार बेहतरीन फीचर के साथ भी आती है जिसका केबिन बेहद लग्जरी है। कार का इंटीरियर कंपनी ने विशेष डिजिटल फीचर्स और लाइटिंग के साइड डिजाइन किया है जो राइडर और सवारों के लिए काफी आरामदायक होगा। चलिए जानते हैं भारत की सबसे महंगी कार में इस तरह के फीचर्स और इसका इंजन कितने पावर जनरेट करता है।

दमदार इंजन से देती हैं 365km की टॉप स्पीड

इस कार को कंपनी में काफी नई टेक्नोलॉजी के साथ बनाया है जिसमें कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। Bugatti Chiron Super Sport 300 Plus सिर्फ एक कार नहीं कार को आधुनिक जमाने के लिए बनाया गया है और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में नई टेक्नोलॉजी से लैस है। यह 8-लीटर क्वाड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन के साथ आती है जो 1577 hp की पॉवर और 1599 NM का टार्क जनरेट करता है। यह कार को 365KM प्रति घंटे की तेज स्पीड से चल सकती है जिससे यह दुनिया की सबसे तेज कारों में से एक बन जाती है।

स्पेशल इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स

Bugatti Chiron Super Sport 300+ का इंटीरियर कई तरह के फीचर्स और इस कार में बेहतरीन लैदर और अल्केन्टारा अपहोल्स्ट्री लगी है। साथ ही इसके डैशबोर्ड को कार्बन फाइबर से कवर किया गया है। कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, प्रीमियम साउंड सिस्टम और रियरव्यू कैमरा शामिल है।

दुनिया भर में बनाई जाती है 30 यूनिट

बुगाटी की यह कार अपने आप में खास है क्योंकि इसको खरीदने के लिए कई ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। रिपोर्ट के आधार पर यह दुनिया की सबसे अनोखी कार है क्योंकि कंपनी द्वारा इस कार की केवल 30 यूनिटी दुनिया भर में बनाई जाती है । कार कुछ चुनिंदा लोगों के लिए उपलब्ध है जो इसकी पूरी कीमत को कंपनी की पॉलिसी के अनुसार चुकाने में सक्षम रहते हैं।

Leave a Comment