TheAuto

ऑटो एक्सपो में पेश होगी MG की 450km रेंज देने वाली कार, इन फिचर्स से रह जायेंगे दंग

ऑटो एक्सपो में पेश होगी MG4 EV

MG4 EV Car: ऑटो एक्सपो 2023 में मशहूर कंपनी एमजी भाग लेने वाली है जहां अपने उत्पाद MG4 Electric को लॉन्च करेगी। भारतीय बाजारों में भरपूर सफलता के बाद अब कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में अपने नए प्रोजेक्ट लाने वाली है जिससे एक बार फिर से मार्केट में ग्राहकों को कैप्चर कर पाएगी। MG4 EV जो नए सेगमेंट और पावरफुल बैटरी वाली कार है जो सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। अगले सप्ताह होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी कंपनी अपनी इस कार को पेश करेगी।

सुरक्षा मामले में जबरदस्त है कार

यह कार बिक्री के लिए पहले ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मौजूद है जहां हाल फिलहाल में अभी एनसीपी की क्रैश टेस्टिंग मैं इस कार को पांच सितारा रेटिंग प्राप्त हुई। एम जी ने अपनी MG4 EV कार मैं कंफर्ट वाला इंटीरियर का इस्तेमाल किया है जिसे लंबी रेंज के लिए यह कार अच्छी रहेगी।

पावरफुल बैटरी से 450 किलोमीटर की रेंज

MG4 EV

MG4 EV को कंपनी 51kWh या 64kWh बैटरी पैक के साथ बाजार में पेश कर सकती हैं जो सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। एमजी की आधुनिक काल में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 201 बीएचपी की पावर और 250nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी दावा है कि यह बैटरी इसके डीसी चार्जर से मात्र 35 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती हैं।

MG4 EV Features

MG4 EV मे कंपनी ने आधुनिकीकरण और नई टेक्नालॉजी के चलते बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है, इसमें डिजिटल कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ismart ui और 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलती है। यह कार ADAS फिचर्स से लेस है। इसमें पावरफुल मोटर का उपयोग किया गया है जिसकी मदद से यह कार मात्र 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती हैं।

Leave a Comment