TheAuto

इसी वित्तीय वर्ष में लॉन्च लॉन्च होने वाली है MG की इलेक्ट्रिक कार Air, जाने डिजाइन, फीचर्स और कीमत

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे अच्छी पकड़ जमाए रखने वाली कम्पनी MG हाल फ़िलहाल मे आने वाली इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग मे व्यस्त हैं। पहले उम्मीद थी कि इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब यह आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली है। आने वाली इस कार का नाम MG Air है, जो कि इंडोनेशियाई बाजार में Wuling Air EV के नाम से लॉन्च भी हो चुकी है।

MG Air का लुक और डिजाइन –

MG Air साइज के मामले में काफी ज्यादा छोटी होने वाली है। 3-डोर वाली कार होने के साथ यह महज 2900mm लंबी होने वाली है। बाजार में पहले से मौजूद Maruti Suzuki Alto और Tata Nano भी साइज मे इससे बड़ी है। 2010mm के व्हीलबेस के साथ इंडोनेशियाई माॅडल मे 12-इंच के स्टील व्हील देखने को मिलते हैं, लेकिन उम्मीद है कि भारतीय माॅडल मे अलोय व्हील देखने को मिलेंगे।

MG Air का पावरट्रेन –

MG Air EV मे 20-25kWh के बैट्री पैक के साथ सिंगल फ्रंट एक्सल फिटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो कि 68hp का अधिकतम पावर आउटपुट देने मे सक्षम होगी। छोटी साइज वाली कार होने के बावजूद भी यह सिंगल चार्ज मे 200-300 किलोमीटर की लंबी रेंज देगी। वेरिएंट के अनुसार रेंज में बदलाव देखने को मिलेंगे।

MG Air के फीचर्स और कीमत –

MG की इस इलेक्ट्रिक कार मे बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। कीमत की बात की जाए तो, कम्पनी द्वारा कीमत से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। हालाँकि रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।