TheAuto

रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने आ गई स्पोर्टी डिजाइन मे MBP बाइक, 997cc दमदार इंजन के साथ यह फीचर्स

997cc इंजन के साथ ऑटो एक्सपो 2023 मे पेश होगी MBP C1002V

MBP C1002V: मार्केट में आजकल बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते नए सेगमेंट वाली बाइक लॉन्च हो रही है जहां मौजूदा समय के ग्राहक कारों की तरफ आकर्षित ना होते हुए कम टू व्हीलर वाहन पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर टू व्हीलर मार्केट को बेहतर बनाने के लिए ऑटो एक्सपो 2023 में मोटो बोलोग्ना पैसिओन यानी MBP अपनी 997 सीसी सेगमेंट वाली बाइक क्रूजर बाइक C1002V पेश करने जा रहा है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह बाइक अपने डिजाइन और आकर्षण के चलते रॉयल इनफील्ड को पीछे छोड़ सकती हैं लेकिन इसकी कीमतें कम बजट वालों के लिए थोड़ी ज्यादा रहेगी।

MBP C1002V

कंपनी नए सेगमेंट में प्रवेश करते हुए भारतीय बाजारों में C1002V मॉडल को पेश कर रही हैं जो क्रूजर बाइक के फॉर्म में लांच होगी। डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को अधिक आक्रामक दिखाने के लिए कंपनी ने स्पेशल डिजाइन का प्रयोग किया है जो आमतौर पर मार्केट में उपलब्ध अन्य क्रूजर बाइक में थोड़ा कम देखने को मिलता है। ऐसे में ऑफरोडिंग और पावर वाली बाइक खरीदने वालों के लिए यह बाइक बेहतर साबित हो सकती हैं।

MBP C1002V के फिचर्स

MBP C1002V

कंपनी ने अपनी बाइक को डिजिटल बनाने के लिए इसमें ब्लूटूथ और आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर दिए हैं, वहीं डिजाइन मे बेहतर बनाने के लिए इस बाइक मे 22 लीटर के टियर ड्राप फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें गोल साइड मिरर, स्लीप टाइप सीट, बड़े हेंडलबार और गोल LED हैंडलेम्प जैसे फिचर्स दिये है ।

MBP C1002V का इंजन और कीमत

MBP C1002V मैं 997 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है जो 93.8 hp की की पॉवर और 102nm का टार्क जनरेट करता है। यह पावरफुल इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इस पावरफुल इंजन की मदद से यह बाइक 200 किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार और मात्र 4.16 सेकण्ड मे 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी इस क्रूजर बाइक को 12 लाख की कीमत के साथ मार्केट में पेश कर सकती हैं।

Leave a Comment