TheAuto

भारत की यह पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 150KM का रेंज

Matter Electric Bike: कुछ महीनों पहले मैटर कंपनी ने अपना पहला गियर वाला इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में पेश किया था जो अब मार्केट में उपलब्ध होने के काफी नजदीक है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Matter Electric Bike को जनवरी 2023 में पेश किया जाएगा जो 150 किलोमीटर की पावरफुल ड्राइविंग रेंज के साथ पेश होगी। ऐसे में यह इलेक्ट्रिक सेगमेंट की भारत में ऐसी पहली बाइक होगी। आकर्षक डिजाइन और स्पोर्टी लुक इसे अन्य बाइक की तुलना में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बेहतर बनाता है जो आधुनिकीकरण के चलते मार्केट में अपने डिमांड को बढ़ाएगी।

Matter Electric Bike

आधुनिकीकरण के चलते कंपनी ने इसे नई टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित किया है जो इस सेगमेंट की अन्य इलेक्ट्रिक बाइक को पीछे छोड़ देती हैं। कंपनी के मुताबिक Matter Electric Bike भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो लिक्विड-कूल्ड बैटरी, गियरबॉक्स और ABS फीचर के साथ आती है।

Matter Electric Bike का बैटरी और मोटर

कंपनी ने अपनी इस नई टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक बाइक में 5 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को 150 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सपोर्ट करता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 10500w का है साथ ही इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स दिए जो इस बाइक को अन्य से अलग बनाता है।

Matter Electric Bike की कीमत

Matter Electric Bike को कंपनी स्पेशल सेगमेंट और नए डिजिटल फीचर्स के साथ लांच करेगी जिसको Eco, City, Ride और Park Assist चार मोड के साथ पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक बाइक 1.75 लाख की कीमत के साथ शुरू होगी।

Leave a Comment