Lakhan Panwar

ग्राहको को सबसे बड़ा झटका ! Matter AERA Electric Bike की कीमत मे करेगी कंपनी भारी इजाफा

Matter AERA Electric Bike Price Hiked: अहमदाबाद में स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Matter अब अपने ग्राहकों को सबसे बड़ा झटका देने जा रही है जहां कंपनी ने हाल फिलहाल में अपनी दोस्त सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। दरअसल इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनियां यह पिछले लगातार ले रही है क्योंकि सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही छूट को काफी कम कर दिया है। इससे अब कंपनियां अपने प्रोडक्शन के खर्च को मेंटेन करने के लिए अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर रही है।

Matter AERA Electric Bike की कीमतों में हुआ इजाफा

हाल फिलहाल में कंपनी के मार्केट पोर्टफोलियो के अनुसार बाजारों में 2 सबसे बेहतरीन बाइक Matter AERA 5000 और Matter AERA 5000 Plus बाइक उपलब्ध है जिन की कीमतों में कंपनी 6 जून से लगभग ₹30000 का इजाफा कर देगी जिससे अब बाजारों में इनवाइट को खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले की तुलना में अधिक पैसा देना होगा। ऐसे में यदि आप वर्ष 2023 में इन बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इन्हें जून महीने के पहले से खरीद ले क्योंकि इसके बाद कीमतों में आधिकारिक तौर पर इजाफा हो जाएगा। कीमतों में वृद्धि के बाद 5000 वेरिएंट की कीमत अब ₹173999 से शुरू होगी वही 5000 प्लस वेरिएंट की कीमत अब ₹183999 से शुरू होगी जो पहले से लगभग ₹30000 बढ़ चुकी है।

Matter AERA Electric Bike की रेंज बैटरी

Matter AERA Electric Bike मैं कंपनी में बेहतरीन फीचर के साथ ही पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है जिससे आपको सिंगल चार्ज में बाइक में 125 किलोमीटर की दमदार ड्राइविंग रेंज देखने को मिलती है। Matter AERA Electric Bike मे कंपनी ने 5kWh की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह बाइक आधुनिक सेगमेंट के भीतर ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प प्रदान करती हैं साथ ही यह बैटरी पावर फुल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने में भी सक्षम है।

Leave a Comment