TheAuto

बड़ी फैमिली है तो खत्म हो जाएगी कार मे बैठने की टेंशन, Maruti लॉंच करेगा 2 नई 7 सीटर MPV और SUV

news

भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुज़ुकी वर्तमान में 7 सीटर कारों पर काम कर रही है, जो कि बाजार में पहले से मौजूद Toyota Innova Hycross, Mahindra XUV700 और Tata Safari जैसी दमदार कारों को बड़ी आसानी से टक्कर दे सकेगी। साल 2023 में मारुति सुजुकी कुल 3 बड़ी कारें लॉन्च करने वाली है, जिनमें Fronx, Jimni और आने वाली 7 सीटर MPV शामिल हैं। आज हम आपको आने वाली 7 सीटर SUV और MPV की जानकारी देने वाले हैं।

कैसा होगा Maruti की 7 सीटर MPV का पावरट्रेन –

बाजार में पहले से मौजूद जापानी कंपनी Toyota की Innova Hycross पर आधारित आने वाली इस 7 सीटर MPV में 4 सिलेंडर वाला 2.0-लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन के अलावा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह कार स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ अधिकतम 184bhp की तो, वही माइल्ड हाइब्रिड के साथ अधिकतम 172bhp का पावर आउटपुट करने मे सक्षम होगी। साथ ही मारुति सुजुकी की यह पहली ADAS फीचर से लैस कार होने वाली है।

कैसा होगा Maruti की 7 सीटर SUV का पावरट्रेन –

मारुति सुजुकी की आने वाली है 7 सीटर SUV कार ग्रांड विटारा पर आधारित होने वाली है। इस कार में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन के अलावा 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन भी मिलेगा। SUV होने के कारण इसमें 3-रो सीटिंग व्यवस्था मिलेगी। ग्रैंड विटारा के मुकाबले आने वाली इस एसयूवी कार में इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन के मामले में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह इंडो-जापानी कार निर्माता की सबसे महंगी कार होने वाली है।

Leave a Comment