TheAuto

ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च होगी मारुति की यह कम बजट की कारें, देगी पावर इंजन और स्टाइलिश लुक

पावर इंजन के साथ मारुति लांच करेगा 2023 में यह कारें

Maruti Upcoming Cars: Maruti पिछले कुछ महीनों से नए सेगमेंट कारों पर कार्य कर रही है जहां 2023 की शुरुआत में मारुति अपनी इन कारों को मार्केट में लॉन्च करते हुए डिमांड बढ़ा सकती है। मारुति की अपकमिंग टॉप कारों में भरपूर खासियत है साथ ही यह कम बजट में लांच होगी। ऐसे में कार खरीद दाताओं के लिए साल 2023 बेहद शानदार होगा क्योंकि इसमें मारुति कंपनी अपनी यह टॉप 3 बेस्ट फीचर्स और इंजन वाली कारें लॉन्च करने जा रही हैं। इनमे Maruti Jimny, Maruti Swift और Maruti Baleno SUV शामिल है। चलिए इन कारों के इंजन और अन्य जानकारी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Maruti Jimny

Maruti jimny

मारुति की आकर्षक लुक और नए सेगमेंट वाली इस कार ने लॉन्च से पहले जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। जहां मारुति कंपनी पहली बार इस स्टाइलिश सेगमेंट में अपनी कोई कार लॉन्च करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति कंपनी इस कार को 10 लाख के आसपास कीमत में लांच करेगी। इंजन की बात करें तो इसमें 1462 cc का इंजन है जो 101bhp की पावर जनरेट करता है ।

Maruti Baleno SUV

साल 2023 के शुरुआत में मारुति अपने बेहतर प्रदर्शन करने वाली कार मारुति बलेनो का एक्सयूवी वर्जन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी संभावित कीमत 8 लाख के करीब हो सकती हैं। इस कार में 1197 cc का पावरफुल इंजन है और पहले के मुकाबले यह का आकर्षक लुक और डिजाइन के साथ देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को मार्च 2023 में लांच करेगी।

Maruti Swift New

मारुति कंपनी अपनी इस कार को 6 लाख के करीब कीमत में लांच कर सकता है जहां कंपनी ने इस आकर्षक डिजाइन वाली कार में 1198 cc का पावरफुल इंजन लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति कंपनी अपनी इस कार को साल 2023 के मार्च महीने में लॉन्च कर सकती हैं ।

Leave a Comment